ईद की मुबारकबाद के साथ खिलायी गई सेवइंया
मनीष रंजन की रिपोर्ट
वैश्विक महामारी कोविड 19 की वजह से पूरा देश लाॅकडाउन की स्थिति से गुजर रहा है । ऐसे में पिछले दो महीने से देश भर के लोग घरों में कैद हैं लेकिन गरीब और कमजोर तबके के लोगों के लिए जिन्हें दो वक्त की रोटी भी नसीब नहीं हो रही थी वैसे लोगों के लिए विभिन्न जगहों पर विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के द्वारा भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है । इन्हीं आमजन, प्रवासी मजदूरों, बेघर लोगों के लिए एवं असहाय लोगों के लिए पिछले 59 दिनों से धनबाद शहर में राम-रहीम की जोड़ी के रूप में मशहूर जिला चैंबर आॅफ काॅमर्स के महासचिव श्री अजय नारायण लाल एवं पुराना बाजार चैंबर के पूर्व अध्यक्ष एवं समाजसेवी श्री सोहराब खान ने आज भी उस कार्यक्रम को जारी रखा । आज ईद के विशेष अवसर पर राम-रहीम के नाम से चर्चित समाज के लिए आदर्श इस जोड़ी द्वारा चलाए जा रहे अभियान “एक कोशिश अपने हिस्से की इंसानियत निभाने की” इस विपरीत परिस्थितियों के दौरान गरीब,असहाय,जरूरतमन्दों को पिछले 59 दिनों से लगातार 500 लोगों की भोजन की व्यवस्था की जा रही है। आज इस अभियान के सेवा स्थल कमलोदय भवन, गाँधी रोड में धनबाद जामा मस्जिद के इमाम जनाब मो. निजामुद्दीन साहब, धनबाद के उधोगपति जावेद खान, एनजीआर अगरबत्ती के मालिक सह-समाजसेवी हाजी नायाब अली एवं पुराना बाजार चैंबर ऑफ काॅमर्स के कोषाध्यक्ष नौशाद उपस्थित हुए और इंसानियत निभाने की लगातार 59 दिनो से चल रहे अभियान में शामिल हो कर अपनी सेवा दी । ईद के पावन अवसर पर सभी विशिष्ठ अतिथियों ने आज लोगों के बीच ईद की सेवइंया परोसी तथा धनबाद के कोरोना योद्धा की विशिष्ट जोड़ी अजय नारायण लाल एवं सोहराब खान की पूरी टीम को इंसानियत धर्म को निभाने के लिए बधाई दी। उन लोगों ने जरूरतमन्दों के इस सेवा को सराहनीय बताया एवं कहा कि अजय नारायणा लाल- सोहराब खान की जोड़ी आज के समाज के लिए एक मिशाल है ।