ईवीएम की उपलब्धता के संबंध में बैठक का आयोजन

0

धनबाद नगर निगम चुनाव

गुरुवार को समाहरणालय के सभागार में ईवीएम कोषांग के नोडल पदाधिकारी सह भूमि सुधार उप समाहर्ता, श्री सतीश चंद्र की अध्यक्षता में ईवीएम की उपलब्धता के संबंध में बैठक का आयोजन किया गया।

इस संबंध में डीसीएलआर ने बताया कि बैठक में धनबाद नगर निगम चुनाव के मद्देनजर अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं पार्षद के निर्वाचन हेतु ईवीएम, वीवीपैट, बीयू, सीयू इत्यादि की आवश्यकता के संबंध में विस्तार से विचार-विमर्श किया गया।

उन्होंने बताया कि कोषांग के सहयोगी पदाधिकारियों को यह निर्देश दिया गया है कि, कुल बूथों में आवश्यकता के अनुसार ईवीएम की उपलब्धता के संबंध में पूर्ण विवरण तैयार करें। यदि अतिरिक्त ईवीएम की आवश्यकता होगी तो इस संबंध में राज्य निर्वाचन आयोग को सूचित किया जाएगा।

बैठक में भूमि सुधार उप समाहर्ता श्री सतीश चंद्र, सहायक भू बंदोबस्त पदाधिकारी श्री मिथिलेश चौधरी, निरसा पॉलिटेक्निक के प्राचार्य श्री जितेंद्र नारायण, कोषांग के संबंधित कर्मियों सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *