ई-समाधान पोर्टल के लिए डीआरडीए सभागार में दिया गया प्रशिक्षण
उपायुक्त श्री उमा शंकर सिंह के निर्देश पर ई-समाधान के सफल क्रियान्वयन के लिए सोमवार को डीआरडीए के सभागार में पदाधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया।
डीआरडीए के सभागार में जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी श्रीमती सुनीता तुलस्यान के नेतृत्व में सहायक जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी तथा डीएमएफटी के सदस्य ने ई-समाधान के लिए विस्तृत प्रशिक्षण दिया।
ई-समाधान पोर्टल 10 नवंबर 2020 से शुरू होगा। सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी 5 नवंबर 2020 तक पंचायत प्रतिनिधि, मुखिया, पंचायत सेवक एवं 14वें वित्त आयोग से प्रतिनियुक्त कंप्यूटर ऑपरेटरों की बैठक बुलाकर उन्हें इसके बारे में जागरूक करेंगे एवं प्रशिक्षित करेंगे।