उड़न दस्ता रिपोर्ट के लिए एसडीओ नोडल पदाधिकारी नामित एसएएम एयर को समय पर रिफिलिंग करने का निर्देश

0

उपायुक्त सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद, श्री उमा शंकर सिंह ने फ्लाइंग स्क्वॉड रिपोर्ट तथा मेडिकल कंज्यूमेबल्स अवेलेबिलिटी रिपोर्ट (चिकित्सा उपभोग्य उपलब्धता रिपोर्ट) के लिए नोडल पदाधिकारियों को नामित किया है।

फ्लाइंग स्क्वॉड रिपोर्ट के लिए अनुमंडल पदाधिकारी श्री सुरेंद्र कुमार तथा मेडिकल कंज्यूमेबल्स अवेलेबिलिटी रिपोर्ट के लिए श्री गौतम कुमार डीपीएम को नोडल पदाधिकारी नामित किया है।

इस संबंध में उपायुक्त ने कहा कि विशेष कार्य पदाधिकारी, स्वास्थ्य, चिकित्सा, शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग, झारखंड, रांची के निर्देश पर उपरोक्त पदाधिकारियों को नामित किया है।

एसएएम एयर को समय पर रिफिलिंग करने का निर्देश

एक अन्य आदेश में उपायुक्त ने गोधर के एसएएम एयर प्रोडक्शन इक्विपमेंट के प्रबंधक इंद्रजीत एवं कुलजीत को समय पर खाली सिलेंडर में ऑक्सीजन रिफिलिंग करने का निर्देश दिया है।

उपायुक्त ने कहा कि प्राप्त सूचना के अनुसार उपरोक्त कंपनी द्वारा तय समय सीमा में खाली सिलेंडरों की रीफिलिंग नहीं की जा रही है। इसलिए कंपनी के दोनों प्रबंधकों को अविलंब तथा तय समय सीमा में खाली ऑक्सीजन सिलेंडर की रीफिलिंग करने का निर्देश दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *