उत्तर प्रदेश के तीन साधुओं के साथ पश्चिम बंगाल में मारपीट करने की घटना
चंदन पाल की रिपोर्ट
पश्चिम बंगाल में यूपी के तीन साधुओं के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। बताया जाता है कि स्थानीय लोगों ने उन्हें अपहरण करने वाला समझ लिया था, जिसके बाद भीड़ ने साधुओं पर हमला कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर साधुओं को भीड़ से बचाकर नजदीकी पुलिस स्टेशन पहुंचा दिया। आज पूरे मामले की जानकारी धनबद पहुंचे पुरुलिया के सांसद ज्योतिर्मय सिंह महतो ने साधुओं पर मारपीट की घटना की जानकारी दी और बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर कई गंभीर आरोप लगाया। जानकारी के अनुसार, जब यूपी के तीन साधुओं, एक व्यक्ति और उसके दो बेटों ने मकर संक्रांति के त्यौहार पर गंगासागर पहुँचने के लिए एक वाहन किराए पर लिया था। इस दौरान वह रास्ता भटक गए, जिस पर उन्होंने तीन लड़कियों से रास्ते के बारे में पूछा, इसके बाद लड़कियाँ चिल्लाते हुए भाग गई। इसके बाद स्थानीय लोगों ने साधुओं को पकड़ लिया और मारपीट शुरू कर दी। मामला बढ़ने पर स्थानीय पुलिस ने हस्तक्षेप किया और साधुओं को बचाया फिलहाल पुरुलिया सांसद अपने स्कॉट के साथ साधुओं को सुरक्षित पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं।