उत्पाद विभाग ने आज फिर अवैध शराब जब्त की, कारोबार संचालक फरार

0

चंदन पाल की रिपोर्ट

धनबाद: धनबाद उत्पाद विभाग ने निरसा और गोविंदपुर थाना क्षेत्र के बॉर्डर जोगीडीह के विकास साहनी के घर गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर बड़े पैमाने पर अवैध शराब को जब्त किया है। छापेमारी में उत्पाद विभाग ने 180 लीटर अवैध शराब को जब्त किया है, जिसका मूल्य 82 हजार बताया जा रहा है।

उत्पाद विभाग ने छापेमारी में धंधे में प्रयोग में लाने वाले खाली बोतल, बड़े कंपनी के स्टीकर, स्पिरिट समेत शराब में मिलाये जाने वाले कलर और बड़े पैमाने पर शराब को जब्त किया है। छापेमारी की भनक लगते ही अवैध शराब कारोबारी फरार होने में सफल रहा। धनबाद उत्पाद विभाग लोकसभा चुनाव 2024 और होली के मद्दे नजर पूरे जिले भर में लागतार छापेमारी अभियान चला रही है।
छापेमारी से अवैध शराब धंधे बाजो में हड़कंप है। बता दे की होली में अवैध शराब का धंधा बड़े पैमाने पर पूरे जिले भर में फल फूल रहा है जिसे उत्पाद विभाग अवैध शराब के धंधे को ध्वस्त करने में लगा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *