उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने कहा कि महामारी को जीवन शैली में सुधार लाने के अवसर के रूप में लेना चाहिए
उपराष्ट्रपति एम.वेंकैया नायडू ने लोगों से कोरोना वायरस से उत्पन्न स्थिति के मद्देनजर पिछले कुछ महीनों के दौरान चिन्तन करने और यह आकलन करने का अनुरोध किया है कि क्या उन्होंने सही शिक्षा ली है और इस तरह की अनिश्चितताओं का सामना करने के लिए स्वयं को तैयार कर लिया है। श्री नायडू ने फेसबुक पेज में कहा है कि इस महामारी को केवल एक आपदा के रूप में ही देखने की जरूरत नहीं है, बल्कि जीवनशैली में आवश्यक परिवर्तन करके उसे सुधारने की भी जरूरत है। उन्होंने कहा कि जीवन की सभी स्थितियों का समग्रता से लगातार मूल्यांकन करना बेहतर जीवनयापन के लिए महत्वपूर्ण है।