उपायुक्त एवं एसएसपी के नेतृत्व में धनबाद मंडल कारा में औचक छापामारी
मनीष रंजन की रिपोर्ट
धनबाद: लोकसभा चुनाव को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के उद्देश्य से शनिवार की देर शाम जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त सुश्री माधवी मिश्रा तथा वरीय पुलिस अधीक्षक श्री हृदीप पी जनार्दनन के नेतृत्व में पुलिस प्रशासन की टीम ने धनबाद मंडल कारा में औचक छापामारी की।
इस संबंध में वरीय पदाधिकारियों ने बताया कि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मंडल कारा में छापामारी अभियान चलाया गया है। विधानसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन सतर्क है। मंडल कारा के सभी वार्ड की गहन जांच पड़ताल करने के लिए सात टीम द्वारा छापामारी की गई है।
वरीय पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पुलिस हेडक्वार्टर के निर्देशानुसार मंडल कारा में छापामारी की गई है। जेल के अंदर रहकर भी कुछ लोग गलत तरीके से चुनाव को प्रभावित कर सकते हैं, इसी आशंका के तहत एहतियातन जांच की गई।
एसएसपी ने बताया कि प्रत्येक टीम के साथ एक-एक डीएसपी मौजूद थे जहां बारीकी से सभी वार्ड एवं बंदियों की तलाशी ली गई। जांच के दौरान किसी प्रकार का आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं किया गया।