उपायुक्त, एसएसपी ने किया विभिन्न पूजा पंडालों का भ्रमण

0

आयोजकों को दिया सरकार की गाइडलाइंस का पालन करने का निर्देश

लोगों से की सुरक्षित रहने की अपील

महासप्तमी की संध्या उपायुक्त श्री उमा शंकर सिंह, वरीय पुलिस अधीक्षक श्री असीम विक्रांत मिंज ने शहर के विभिन्न पूजा पंडालों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अपर जिला दंडाधिकारी (विधि व्यवस्था) श्री चंदन कुमार, सिटी एसपी श्री आर रामकुमार, पुलिस उपाधीक्षक (विधि व्यवस्था) श्री मुकेश कुमार भी उनके साथ थे।

उन्होंने रांगाटांड, डीएवी स्कूल रोड, तेतुलतल्ला मैदान, बैंक मोड़, धनसार, मनईटांड, झारखंड मैदान, स्टील गेट सहित विभिन्न पूजा पंडाल का निरीक्षण किया। इस अवसर पर आयोजकों से राज्य सरकार की गाइडलाइंस का पालन करने का निर्देश दिया।

निरीक्षण के बाद उपायुक्त ने बताया कि वैश्विक महामारी कोविड-19 के कारण दुर्गा पूजा में लोगों की सुरक्षा के लिए राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन ने गाइडलाइंस जारी की है। इसी क्रम में आज विभिन्न पूजा पंडालों का निरीक्षण किया। जहां कमी मिली वहां के आयोजकों को उसे पूरा करने का निर्देश दिया।

उपायुक्त ने कहा कि निर्देश का पालन करने से कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा कम होगा। साथ ही परंपरा का पालन होगा। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि बाहर निकलते समय अनिवार्य रूप से मास्क लगाएं, शारीरिक दूरी का पालन करें, अनावश्यक रूप से घरों से बाहर नहीं निकले। खुद सुरक्षित रहें और दूसरों को भी सुरक्षित रखें।

वरीय पुलिस अधीक्षक श्री असीम विक्रांत मिंज ने कहा कि दुर्गोत्सव को लेकर सभी थाना को दिन-रात पेट्रोलिंग करने का निर्देश दिया है। त्योहार के दौरान चौबीसों घंटे पुलिस मुस्तैदी से अपने कर्तव्य का निर्वहन करेगी। उन्होंने कहा कि भीड़ को काबू में करने के लिए विभिन्न जगह पर बैरिकेडिंग की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *