उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक में संयुक्त रुप से सीमा क्षेत्र पर बने चेकपोस्ट का किया निरीक्षण

0

गोड्डा कार्यालय
उपायुक्त भोर सिंह यादव एवं पुलिस अधीक्षक वाईएस रमेश ने संयुक्त रुप से आज जिले के सीमा पर बने अंतर्राज्यीय चेकपोस्टों का निरीक्षण किया । इस दौरान उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक पोड़ैयाहाट प्रखंड के कमराड़ोल, धटवारी चौक पर स्थापित चेकपोस्ट का निरीक्षण कर चेक पोस्ट पर प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी और स्वास्थ्य कर्मियों से उनके आवासन ,भोजन आदि संबंधी जानकारी ली । मिली जानकारी के मुताबिक उपायुक्त ने इस मौके पर ड्यूटी में तैनात पुलिस पदाधिकारी एवं दंडाधिकारी आदि को सेनेटाइजर तथा मास्क लगाने का निर्देश देते हुए सीमावर्ती राज्य बिहार से आने वाले व्यक्तियों पर कड़ी निगरानी रखने एवं बिहार के भागलपुर, बांका जिला से किसी भी व्यक्ति के जिले के सीमा क्षेत्र में प्रवेश नहीं करने देने पर विशेष चौकसी बरतने का निर्देश देते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करने चेकपोस्ट पर आने जाने वालों की सूची तैयार कर एन आई सी में सूचीबद्ध कर रजिस्टर में अंकित करने और दूसरे राज्यों से आने वाले व्यक्ति का तापमान थर्मल गन के माध्यम से जांच कर अंकित करने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने तैनात पदाधिकारी एवं दंडाधिकारी पुलिस के जवानों सुविधा मुहैया करने हेतु संबंधित पदाधिकारी को निर्देशित किया इस मौके पर अपर समाहर्ता रंजीत कुमार लाल ,जिला नजारत उप समाहर्ता सह जिला परिवहन पदाधिकारी मनोज कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी संजय पीएम कुजुर के अलावा पुलिसकर्मी मौजूद थे l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *