उपायुक्त किरण पासी के निर्देश पर जिला प्रशासन की टीम भागलपुर में प्रवासी मजदूरों को लेने के लिए तैनात
गोड्डा कार्यालय
कोरोना वायरस संक्रमण से निपटने एवं आमजनों के मदद के लिए पूरा देश सहयोग कर रहा है। ऐसे में जिले के पदाधकारियों का दल अपने जिला की सीमाओं को लांघ कर दूसरे जिले में तैनात किए गए हैं। संकट की इस स्थिति में मानवता के कई क़िस्से उभरे हैं कई लोग अपनी जान की परवाह किए बिना लगातार अपने ड्यूटी पर डटे हुए हैं।
बेंगलुरु से झारखंड के 543 प्रवासी मज़दूर ट्रेन के माध्यम से भागलपुर रेलवे स्टेशन पहुंच रहे हैं जहां से गोड्डा जिला प्रशासन के पदाधिकारी उन्हें उनके अपने जिले में पहुंचाने के लिए वाहनों के साथ मुस्तैद है तथा सभी मजदूरों को सकुशल अपने गृह जिला पहुंचाने के लिए पूरी तैयारी कर ली गई है। उपायुक्त किरण पासी ने जानकारी देते हुए बताया कि झारखंड के 543 मज़दूर जो बेंगलुरु से ट्रेन के माध्यम से आज भागलपुर पहुंचेंगे गोड्डा जिला प्रशासन द्वारा प्रवासी मजदूरों को राज्य के विभिन्न जिलों में उन्हें बसों के माध्यम से दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त करते हुए पहुंचाने की व्यवस्था की गई है। उपायुक्त ने बताया कि भागलपुर जिला प्रशासन इस काम में पूरा सहयोग कर रही है।
भागलपुर रेलवे स्टेशन पर जिला नजारत उप समाहर्ता सह जिला परिवहन पदाधिकारी मनोज कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी सह सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी विवेक सुमन, प्रवोशन पदाधिकारी विजय कुमार, वाहन कोषांग पदाधिकारी एवं अन्य कर्मी की प्रतिनियुक्ति की गई है।