उपायुक्त के आदेश के बावजूद वृद्धाश्रम सहित कई जगहों पर आयुष्मान कार्ड, आधार कार्ड बनाने की सुविधा उपलब्ध नहीं

0

मनीष रंजन की रिपोर्ट

धनबाद के सामाजिक कार्यकर्त्ता और लोकहक मानव सेवा काउंसिल के केंद्रीय उपाध्यक्ष कुमार मधुरेंद्र सिंह आमजन की समस्याओं को लेकर राष्ट्रपति,प्रधानमंत्री सहित प्रशासनिक अधिकारियों को पत्राचार एवं ईमेल कर उसके समाधान मिलने तक प्रयासरत रहते हैं। ऐसी ही एक समस्या दिव्यांग जन, वृद्धाश्रम में रहने वाले वृद्ध जन, मिशनरीज ऑफ चैरिटिज में रहने वाले लोगों को सरकार के तरफ से मिलने वाली सुविधाओं का लाभ लेने के लिए आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड, राशन कार्ड, वोटर कार्ड के बनाने की सुविधा उनके रहने वाले स्थान पर उपलब्ध नहीं होती है। इन सभी कार्ड के नहीं होने से उनके इलाज में असमर्थता होती है। संबंधित संस्था उनका इलाज नहीं करा पाती है। सरकार के तरफ से समय पर आर्थिक मदद मिलने से उनलोगों की जिंदगी में थोड़ी खुशी मिलती है।
कुमार मधुरेंद्र सिंह ने देश की राष्ट्रपति सहित प्रधानमंत्री तथा संबंधित विभाग को इस संदर्भ में लिखा था जिसमें कार्रवाई करते हुए धनबाद उपायुक्त को इसपर संज्ञान लेने को बोला था। धनबाद उपायुक्त ने जुलाई 2023 को अपने कार्यालय से आदेश भी संबंधित विभाग को जारी कर दिए गए थे लेकिन अभी तक उस विषय पर कोई विचार नहीं किया गया है। कुमार मधुरेंद्र सिंह ने एक बार फिर देश के प्रधानमंत्री, झारखंड के मुख्यमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री,झारखंड, धनबाद सांसद सहित उपायुक्त धनबाद को सोशल प्लेटफार्म एक्स पर इस पर जल्द विचार कर सभी को सुविधा प्रदान करने की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *