उपायुक्त के दिशा निर्देश पर तीन डिस्पैच सेंटर से मतदान कर्मी एवं पुलिस फोर्स की रवानगी, मतदान कल 25 मई को
चंदन पाल की रिपोर्ट
धनबाद : लोकसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से तैयारी में जुटी हुई है। धनबाद पॉलिटेक्निक परिसर में मतदान कर्मियों के लिए बने पंडाल के अलावे बैरिकेड भी लगाए गए। वहीं सुबह से ही मतदान कर्मी पहुंचने लगे हैं। आपको बता दें की छह विधानसभा के क्षेत्र के लिए तीन जगह पर डिस्पैच सेंटर बनाए गए हैं। सिंदरी, बाघमारा और टुंडी विधानसभा का डिस्पैच सेंटर बरवा अड्डा स्थित बाजार समिति, वहीं झरिया और धनबाद विधानसभा का डिस्पैच सेंटर धनबाद पॉलिटेक्निक में बनाया गया है। जबकि निरसा विधानसभा का डिस्पले सेंटर निरसा पॉलिटेक्निक में बनाया गया है। जहां से पोलिंग पार्टियों को मतदान केंद्र तक ले जाने के लिए सेक्टर मजिस्ट्रेट की निगरानी में पोलिंग पार्टियों संबंधित बूथ के लिए रवाना किया जाएगा। एनआईसी कक्ष में माइक्रो आब्जर्वर ने मतदान कर्मियों को नियुक्ति पत्र देने से पहले सिस्टम के बारे में जानकारी दी गई है। गंतव्य स्थल के लिए मतदान कर्मियों को सुरक्षा के साथ बूथ पर भेजा जा रहा है।
धनबाद उपायुक्त माधवी मिश्रा सुबह से ही डिस्पैच सेंटर में व्यवस्था का जायजा ले रही है और मतदान कर्मियों की निगरानी कर रही हैं। साथ ही साथ मतदान कर्मियों को उपायुक्त माधवी मिश्रा ने कई दिशा निर्देश भी दिए।