उपायुक्त के नेतृत्व में धनबाद मंडल कारा में औचक निरीक्षण, कोई आपत्तिजनक वस्तु बरामद नहीं
चंदन पाल की रिपोर्ट
धनबाद: शनिवार को सुबह लगभग 8 बजे उपयुक्त वरुण रंजन के नेतृत्व में जिला प्रशासन ने धनबाद जेल में औचक छापेमारी की।
छापेमारी में उपायुक्त के अलावे डीडीसी, एडीएम (विधि व्यवस्था), एसडीएम समेत भारी संख्या में पुलिस के जवान और महिला पुलिस के जवान मौजूद रहे।
ज्ञात हो कि धनबाद मंडल कारा में कई हार्डकोर अपराधी एवं नक्सली विचाराधीन है। लगभग ढाई घंटे तक चली छापेमारी में टीम को खैनी की पुड़िया, धारनुमा चम्मच,चायनीज झालर लाइट सीरीज, लाइटर, सिगरेट का खाली डब्बा समेत कई अन्य सामग्री जब्त हुई है।
एसडीएम उदय कुमार रजक ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देश पर उपायुक्त के नेतृत्व में छापेमारी हुई है। जिसमें ऐसी कोई आपत्तिजनक सामग्री नहीं मिली जिसकी आशंका थी।