होम उपायुक्त ने कल्याण विभाग की योजनाओं की समीक्षा की AnantSoch April 24, 2023 0 मनीष रंजन की रिपोर्टजिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त श्री संदीप सिंह ने आज सोमवार को समाहरणालय के सभागार में जिले में चल रही कल्याण विभाग की विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन एवं उसकी अद्यतन स्थिति की समीक्षा की।बैठक में पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति, प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति, सरना/ मसना/ धूमकुरिया/ कब्रिस्तान घेराबंदी, मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना, मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम 1889 एवं नागरिक सुरक्षा अधिनियम 1955, छात्रावास के जीर्णोद्धार संबंधित विकास कार्य, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, पीवीटीजी ग्रामोत्थान योजना समेत कई योजनाओं की समीक्षा की गई।इस दौरान उपायुक्त ने अधिक से अधिक लोगों तक जन-कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए योजनाओ का प्रचार प्रसार करने का निर्देश दिया। उन्होंने पंचायत भवन, प्रखंड कार्यालय, सदर अस्पताल, एचएससी, सीएचसी, पीएचसी, मेडिकल कॉलेज में वॉल पेंटिंग के माध्यम से लोगों को जागरूक करने की सलाह दी।प्री एवं पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति की समीक्षा के दौरान उपायुक्त ने सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी (बीईओ) को विद्यालयों के प्राचार्य के साथ समन्वय स्थापित कर शेष बच्चों का बैंक खाता संख्या प्राप्त करते हुए सभी बच्चों को इसका लाभ उपलब्ध करवाने का निर्देश दिया गया है। उपायुक्त ने कहा कि विद्यार्थी का बैंक खाता नहीं होने की स्थिति में उनके माता-पिता अथवा अभिभावक के खाते में छात्रवृत्ति का भुगतान किया जाएगा।बैठक में उपायुक्त श्री संदीप सिंह, उप विकास आयुक्त श्री शशि प्रकाश सिंह, निदेशक एनईपी सह जिला कल्याण पदाधिकारी श्रीमती इंदु रानी, जिला शिक्षा अधीक्षक श्री भूतनाथ रजवार, एलडीएम, भवन प्रमंडल अभियंता, विद्युत कार्य प्रमंडल, विशेष प्रमंडल अभियंता समेत सभी प्रखंड के शिक्षा पदाधिकारी उपस्थित रहें। Continue Reading Previous धनबाद नगर निगम की टीम ने हीरापुर हटिया में ट्रेड लाइसेंस को लेकर दबिश दी,जुर्माना भी वसूला गयाNext मैं हूं धनबाद समूह ने झरिया के आदर्श श्रमिक विधालय के स्थापना दिवस समारोह में शिरकत कर बच्चों को ज्ञान के तोहफे दिए More Stories होम भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटीज, धनबाद ने चिकित्सा शिविर एवं रक्तदान शिविर का आयोजन कर जरूरत मंदों को मुफ्त दवा वितरण किया AnantSoch November 22, 2024 0 होम रेडक्रॉस सोसाइटीज, धनबाद एवं शाहबाज सिद्दीकी मेमोरियल ने रक्तदान शिविर लगाकर 21 यूनिट रक्त संग्रह किया AnantSoch November 16, 2024 0 होम बिरसा मुंडा की 150 वीं जयंती एवं 24 वें राज्य स्थापना दिवस पर उपायुक्त, एसएसपी सहित जिला प्रशासन के पदाधिकारियों ने माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किए AnantSoch November 15, 2024 0 Leave a Reply Cancel replyYour email address will not be published. Required fields are marked *Comment * Name * Email * Website