उपायुक्त ने कार्यपालक पदाधिकारी को कोषागार का प्रभार सौंपा
गोड्डा कार्यालय
उपायुक्त भोर सिंह यादव ने प्रशासनिक दृष्टिकोण से वर्तमान कोषागार पदाधिकारी मुकीम अहमद को तत्काल प्रभाव से विरमित कर कार्यपालक दंडाधिकारी श्रीमती प्रतिभा कुजूर को कोषागार पदाधिकारी का कार्य दायित्व सौंपा है। मालूम हो कि सरकार के अवर सचिव वाणिज्य कर विभाग, झारखंड सरकार रांची द्वारा गत दिनों अधिसूचना जारी कर प्रशासनिक दृष्टिकोण से श्री अहमद का योजना सह वित्त विभाग से सेवा वापस लेते हुए अगले आदेश तक राज्य कर पदाधिकारी कोडरमा के पद पर पदस्थापित किया गया है।बताया गया है कि वर्तमान में कोषागार पदाधिकारी का पदस्थापना नहीं हुआ है ऐसी स्थिति में स्थानीय व्यवस्था के तहत उपायुक्त ने प्रतिभा कुजूर कार्यपालक दंडाधिकारी को कोषागार पदाधिकारी का कार्य दायित्व सौंपा गया है।आज देर शाम मिली सूचना के मुताबिक उपायुक्त भोर सिंह यादव ने श्री अहमद को झारखंड कोषागार 2016 के अधिनियम .87 में निहित प्रावधानों के तहत अविलंब कोषागार पदाधिकारी का संपूर्ण प्रभार श्रीमती कुजूर को सौंपने का निर्देश दिया है।