उपायुक्त ने किया आईडीएसपी का निरीक्षण

0

लगाए गए 5 कंप्यूटर

ऑनलाइन होगी स्वाब कलेक्शन से लेकर रिपोर्ट आने तक की प्रक्रिया

उपायुक्त श्री उमा शंकर सिंह ने आज एकीकृत रोग निगरानी कार्यक्रम (आईडीएसपी) कार्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद उन्होंने पदाधिकारियों के साथ बैठक की तथा कार्यप्रणाली को सुदृढ़ बनाने के लिए विचार विमर्श किया।

उपायुक्त के निर्देश पर आईडीएसपी में ऑपरेटर के साथ पांच कंप्यूटर लगाए गए। स्वाब कलेक्शन से लेकर उसकी रिपोर्ट को वेबसाइट पर ऑनलाइन अपलोड करने के लिए हाई स्पीड इंटरनेट कनेक्शन, पावर बैकअप की भी व्यवस्था करने का निर्देश दिया। साथ ही वहां पदस्थापित सभी लोगों की जवाबदेही तय की गई।

उपायुक्त ने कहा कि व्यवस्था सुदृढ़ हो जाने के बाद स्वाब कलेक्शन से लेकर उसकी रिपोर्ट आने तक की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन हो जाएगी। राज्य तथा अन्य संबंधित वेबसाइट पर भी रिपोर्ट शीघ्र अपलोड हो जाएगी।

इस अवसर पर अपर समाहर्ता श्री श्याम नारायण राम, सिविल सर्जन डॉ गोपाल दास, आईडीएसपी के नोडल पदाधिकारी डॉ एस एम जफरुल्लाह, जिला महामारी विशेषज्ञ डॉ ऋतु राज अग्रवाल, डाटा मैनेजर मोहम्मद इखलाक, रवीश चंद्र सिंह व अन्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *