उपायुक्त ने किया सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण स्वास्थ्य कर्मियों में मचा हड़कंप गोड्डा कार्यालय
जिले के नवनियुक्त उपायुक्त भोर सिंह यादव ने आज गोड्डा सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण कर कोरोना संक्रमण के अद्यतन सुधार को लेकर कई दिशा निर्देश दिए । निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने नवनिर्मित ब्लड बैंक , कोविड केयर सेंटर , डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर, ट्रूनेट लैब, सैंपल कलेक्शन सेंटर आदि का निरीक्षण कर वस्तु स्थिति की जानकारी ली। इस मौके पर उपायुक्त ने अस्पताल में रोगियों के आवश्यकता के अनुसार सुविधा बहाल करने तथा प्राथमिकता के आधार पर समस्याओं का समाधान सुनिश्चित करने का निर्देश देते हुए कोरोना संक्रमित मरीजों को रहने और उनके भोजन की गुणवत्ता को दुरुस्त करने की बात कही । इसके पूर्व उपायुक्त ने सदर अस्पताल के नए और पुराने भवन के अलावा ओपीडी और ओडी आदि का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अपर समाहर्ता रंजीत कुमार लाल मौजूद थे। सिविल सर्जन डॉ शिव प्रसाद मिश्रा ने बताया कि उपायुक्त द्वारा दिए गए निर्देशों पर पूरी तरह अमल किया जाएगा lमौके पर डी आर सी एच ओ डॉ मंटु टेकरीवाल, डॉ0 प्रदीप सिन्हा, एवं स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।