उपायुक्त ने किया सदर अस्पताल एवं एसएनएमएमसीएच का निरीक्षण डीपीएम का वेतन बंद करने का दिया निर्देश
कोविड जांच, टीकाकरण अभियान, ओपीडी एवं अन्य सेवाओं से संबंधित किये जा रहे कार्यों की समीक्षा हेतु उपायुक्त श्री उमा शंकर सिंह ने शनिवार को सदर अस्पताल एवं एसएनएमएमसीएच अस्पताल का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने ओपीडी में आने वाले मरीजो के कोविड जांच की प्रगति का समीक्षा किया। साथ ही टीकाकरण हेतु आने वाले व्यक्तियों से संवाद किया।
इस दौरान एसएनएमएमसीएच के अधीक्षक ने उपायुक्त को बताया कि शनिवार को ओपीडी में कुल 470 मरीजों ने इलाज हेतु पंजीकरण कराया था। जिसमें 370 मरीजों का सैंपल लिया गया है। उपायुक्त ने इमरजेंसी में आने वाले मरीजों का भी कोविड जांच हेतु सैंपल कलेक्शन करने का निर्देश दिया।
सदर अस्पताल में निरीक्षण के दौरान डीपीएम अनुपस्थित पाए गए। जिसकी जानकारी सिविल सर्जन को भी नहीं थी। उपायुक्त ने आपदा की इस घड़ी में लापरवाही बरतने के कारण तत्काल प्रभाव से अगले आदेश तक डीपीएम का वेतन स्थगित करने का निर्देश दिया।
निरीक्षण के दौरान उपायुक्त श्री उमा शंकर सिंह, सिविल सर्जन डॉ गोपाल दास, हेल्थ मैनेजर ताजुद्दीन अंसारी, डीएमएफटी के श्री नितिन पाठक व अन्य लोग उपस्थित थे।