उपायुक्त ने किया सेंट्रल हॉस्पिटल में नवनिर्मित ऑक्सीजन पाइपलाइन का निरीक्षण

0

उपायुक्त सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद, श्री उमा शंकर सिंह ने आज कोविड-19 अस्पताल (सेंट्रल अस्पताल) में नवनिर्मित आईसीयू के लिए ऑक्सीजन पाइप लाइन सिस्टम का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के बाद उपायुक्त ने कहा कि 30 बेड के इस आईसीयू में आधुनिक उपकरण स्थापित किए जा रहे हैं। यहां गंभीर संक्रमण वाले मरीजों का उपचार किया जाएगा। मरीजों को पाइप लाइन के द्वारा ऑक्सीजन के सप्लाई कार्य को आज शुरू किया गया। हिंदुस्तान उर्वरक रसायन लिमिटेड (हर्ल) ने एलटीएचई तथा टेक्निप के सहयोग से इसका निर्माण शुरू किया है। इसकी लागत लगभग 25 लाख रुपए आएगी।

इस अवसर पर उपायुक्त श्री उमा शंकर सिंह, हर्ल के जीएम (प्रोजेक्ट्स) श्री एसके सिन्हा, जीएम श्री एचएस चौहान, मैनेजर (एचआर) श्री नागेंद्र कुमार शर्मा, श्री समरेद्र, एलटीएचई के आरसीएम श्री आरपी त्रिपाठी, टेक्निप के प्रोजेक्ट इंचार्ज श्री विजय कोले व अन्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed