उपायुक्त ने किया हस्तशिल्प मेला का निरीक्षण
उपायुक्त ने किया हस्तशिल्प मेला का निरीक्षण
जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद द्वारा शनिवार से जिला परिषद कार्यालय स्थित मैदान में आयोजित हस्तशिल्प मेला में भाग लेने वाले हस्तशिल्पियों एवं उनके कर्मियों तथा मेले में आने वाले लोगों की कोरोना जांच कराने का निर्णय लिया गया है। इस संबंध में तैयारियों की समीक्षा तथा कोविड जांच अभियान की प्रगति की समीक्षा हेतु उपायुक्त श्री उमाशंकर सिंह ने आज हस्तशिल्प मेला का निरीक्षण किया।
उपायुक्त ने बताया कि हस्तशिल्प मेले में अन्य राज्यों विशेषकर पंजाब, हरियाणा एवं दिल्ली के हस्तशिल्पी भाग लेते हैं। कोरोना महामारी के फैलाव को देखते हुए यह आवश्यक है कि मेले में भाग लेने वाले हस्तशिल्पि, उनके कर्मियों एवं धनबाद वासियों की कोरोना जांच कराई जाए।
उन्होंने बताया कि शनिवार से मेले में भाग लेने वाले हस्तशिल्पियों एवं अन्य लोगों की कोरोना जांच कराई जा रही है। इस हेतु दंडाधिकारी, चिकित्सक एवं इंसिडेंट कमांडर की प्रतिनियुक्ति कर निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया है।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने मेला के संचालक को स्पष्ट निर्देश दिया कि सभी संबंधित व्यक्तियों की जांच सुनिश्चित कराएं। सभी को मास्क पहनना अनिवार्य है। यदि कोई व्यक्ति संक्रमित पाया जाता है तो उसका उपचार किया जाएगा तथा अन्य आवश्यक कार्रवाई नियमानुसार सुनिश्चित की जाएगी।
मौके पर उपायुक्त श्री उमाशंकर सिंह, डीएमएफटी पीएमयू के श्री नितिन पाठक सहित अन्य लोग उपस्थित थे।