उपायुक्त ने की जूम एप से अधिकारियों के साथ मीटिंग
उपायुक्त श्री उमा शंकर सिंह ने आज जूम एप के माध्यम से जिले के सभी वरीय पदाधिकारियों के साथ मीटिंग की।
इस अवसर पर उपायुक्त ने सभी पदाधिकारियों को कांटेक्ट ट्रेसिंग के लिए एसओपी के बारे में विस्तृत जानकारी दी तथा उसका पालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। साथ ही कोविड-19 संक्रमित के निधन के बाद मृत देह की अंत्येष्टि के बारे में भी विस्तार से बताया।
वरीय पुलिस अधीक्षक श्री अखिलेश बी वारियर ने पुलिस पदाधिकारियों का कोविड-19 टेस्ट रिपोर्ट में विलम्ब नहीं करने का आग्रह किया।
जूम एप मीटिंग में सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अंचल अधिकारी, पुलिस पदाधिकारी शामिल हुए।
उपायुक्त ने कहा कि वैश्विक आपदा की परिस्थिति में जिले के सभी पदाधिकारी अपने अपने कर्तव्य के निर्वहन में व्यस्त रहते हैं। इसलिए सप्ताह में एक दिन अधिकारियों के साथ जूम एप से मीटिंग की जाएगी और विभिन्न मुद्दों की समीक्षा की जाएगी।