उपायुक्त ने की टेस्टिंग, वैक्सीनेशन, कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग की समीक्षा
कोविड-19 संक्रमण को रोकने के लिए
संक्रमित के संपर्क में आने वाले का 24 घंटे के अंदर किया जाएगा टेस्ट
कोविड-19 संक्रमण के बढ़ते मामलों को रोकने के लिए उपायुक्त सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद, श्री संदीप सिंह ने आज टेस्टिंग, वैक्सीनेशन, कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग सहित अन्य विषयों की समीक्षा की।
उपायुक्त ने कहा कि संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने वाले व्यक्ति को चिन्हित कर उसकी 24 घंटे के अंदर टेस्टिंग करें। संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने वाले व्यक्ति का पता नहीं मिलने पर या किसी अन्य प्रकार की समस्या होने पर स्थानीय थाना की सहायता ले।
उन्होंने कहा ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष टेस्टिंग कैंप और सारी सर्वे आयोजित करे। हर शाम कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग की रिपोर्ट कंट्रोल रूम को दे।
बैठक में होम आइसोलेशन, कोविड कंट्रोल रूम विदेश से आने वाले लोगों के लिए अनिवार्य रूप से 14 दिन का क्वॉरेंटिन और 8 दिन बाद पुनः टेस्ट करने, अस्पताल की तैयारियां, वैक्सीनेशन, मानवबल सहित अन्य विषयों की समीक्षा की गई।
बैठक में उपायुक्त श्री संदीप सिंह, एसएसपी श्री संजीव कुमार, सिटी एसपी श्री आर रामकुमार, डीडीसी श्री दशरथ चंद्र दास, नगर आयुक्त श्री सत्येंद्र कुमार, निदेशक डीआरडीए श्री मुमताज अली, एसडीओ श्री प्रेम कुमार तिवारी, डीटीओ श्री ओम प्रकाश यादव, डीपीओ श्री महेश भगत, सिविल सर्जन डॉ एसके कांत, डॉ यूके ओझा, डॉ डीपी भूषण, डॉ राजकुमार सिंह, डीआरसीएचओ डॉ विकास कुमार राणा सहित सभी प्रशासनिक पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी उपस्थित थे।