उपायुक्त ने की तैयारियों की समीक्षा

0

स्वतंत्रता दिवस समारोह 2020

उपायुक्त श्री उमा शंकर सिंह ने आज समाहरणालय के सभागार में स्वतंत्रता दिवस 2020 की तैयारियों की समीक्षा की।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस समारोह का मुख्य आयोजन सुबह 9 बजे से रणधीर वर्मा स्टेडियम (गोल्फ ग्राउंड) में किया जाएगा। मुख्य समारोह में आने वाले आगंतुकों का सुबह 8:00 बजे से प्रवेश आरंभ कराया जाएगा। प्रवेश एवं निकासी के लिए दो-दो द्वार बनाए जाएंगे। प्रवेश करने वालों की थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी तथा बिना मास्क लगाकर आने वालों को प्रवेश द्वार पर मास्क उपलब्ध कराया जाएगा तथा उनके बीच सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन कराया जाएगा। दर्शक दीर्घा में दो लोगों के बीच एक मीटर का फासला रखा जाएगा।

उपायुुक्त ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस समारोह में कोरोना को हरा चुके मरीजों को विशेष आमंत्रण पत्र भेजकर मुख्य समारोह में शिरकत करने का अनुरोध किया जाएगा। साथ ही फ्रंटलाइन कोरोना वॉरियर्स को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित, लैब टेक्नीशियन, एएनएम को इंसेंटिव, आर्ट, साइंस, कॉमर्स के टॉपर्स तथा स्वतंत्रता सेनानियों को सम्मानित किया जाएगा।

उपायुक्त ने कहा कि कोविड-19 के कारण मुख्य समारोह स्थल पर सीमित संख्या में लोगों की उपस्थिति होगी। इसलिए अधिक से अधिक लोगों तक मुख्य समारोह का लाइव प्रसारण पहुंचाने के लिए संपूर्ण कार्यक्रम की वेबकास्टिंग की जाएगी। साथ ही बैंक मोड एवं सरायढेला में स्थापित विशाल एलईडी स्क्रीन पर कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया जाएगा।

इस वर्ष स्वतंत्र दिवस समारोह में राष्ट्रगान की प्री-रिकॉर्डेड धुन बजाई जाएगी। इसके साथ ही उपायुक्त ने परेड रिहर्सल, मंच की व्यवस्था, बैरिकेडिंग, मंच संचालन एवं उद्घोषक सहित अन्य विषयों की समीक्षा की।

बैठक में उपायुक्त श्री उमा शंकर सिंह, उप विकास आयुक्त श्री डीके दास, अपर समाहर्ता श्री श्याम नारायण राम, अपर समाहर्ता विधि व्यवस्था श्री अनिल कुमार, अनुमंडल दंडाधिकारी श्री राज महेश्वरम, निदेशक डीआरडीए श्री संजय कुमार भगत, पुलिस उपाधीक्षक विधि व्यवस्था श्री मुकेश कुमार, नजारत उप समाहर्ता श्री अनुज बांडो, नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी मोहम्मद अनीश, अग्रणी जिला प्रबंधक श्री अमित कुमार, कार्यपालक दंडाधिकारी श्री अमर प्रसाद, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी ईशा खंडेलवाल, जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी सुनिता तुलस्यान तथा अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed