उपायुक्त ने की भर्ती मरीजों के उपचार तथा अस्पताल की व्यवस्थाओं की समीक्षा

0

क्षेत्रीय रेलवे प्रशिक्षण संस्थान व सेंट्रल हॉस्पिटल में

टेलीमेडिसिन सेवा का किया निरीक्षण

उपायुक्त सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद श्री उमा शंकर सिंह ने गुरुवार को क्षेत्रीय रेलवे प्रशिक्षण संस्थान, भूली एवं सेंट्रल हॉस्पिटल स्थित कोविड अस्पतालों में भर्ती मरीजों के उपचार तथा अस्पताल की व्यवस्थाओं की समीक्षा हेतु दोनों अस्पतालों का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने अस्पताल में मरीजों के उपचार तथा अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में संतोष व्यक्त किया। उन्होंने इस केंद्र में भर्ती सभी मरीजों का एक एक कर केंद्र के प्रशासनिक एवं मेडिकल नोडल पदाधिकारियों से हाल जाना।

उन्होंने क्षेत्रीय रेलवे प्रशिक्षण संस्थान, भूली में टेलीमेडिसिन स्टूडियो से दिए जा रहे हैं ऑनलाइन परामर्श की प्रक्रिया का निरीक्षण किया तथा इस पर संतोष व्यक्त किया।

निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने सेंट्रल अस्पताल के आईसीयू में भर्ती मरीजों की चिकित्सा के संबंध में विस्तृत जानकारी चिकित्सकों से ली। साथ ही आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

निरीक्षण के बाद उन्होंने बताया कि जिले के सभी कोविड अस्पतालों में भर्ती मरीजों हेतु निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुसार पूरी चिकित्सा व्यवस्था तथा अन्य सामग्रियों की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है।

निरीक्षण के दौरान उपायुक्त श्री उमा शंकर सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी श्री सुरेंद्र कुमार, सेंट्रल अस्पताल के चिकित्सक डॉ ठाकुर तथा डीएमएफटी के श्री शुभम सिंघल व अन्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *