उपायुक्त ने की भर्ती मरीजों के उपचार व अस्पताल व्यवस्था की समीक्षा
एसएनएमएमसीएच कैथ लैब एवं पीजी ब्लॉक कोविड केयर केंद्र
उपायुक्त ने की भर्ती मरीजों के उपचार व अस्पताल व्यवस्था की समीक्षा
नॉन आईसीयू वार्ड में भी ऑक्सिजन सपोर्ट सेवा उपलब्ध कराने की हो रही है तैयारी
कैदी वार्ड का भी किया निरीक्षण
परिस्थिति से सामना करने के लिए प्रशासन पूरी तरह से तैयार
किसी भी व्यक्ति को पैनिक होने की नहीं है आवश्यकता
उपायुक्त सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद श्री उमा शंकर सिंह ने शनिवार को एसएनएमएमसीएच कैथ लैब एवं पीजी ब्लॉक स्थित कोविड केयर केंद्र में भर्ती मरीजों के उपचार तथा अस्पताल की व्यवस्थाओं की समीक्षा हेतु अस्पताल का निरीक्षण किया।
इस संबंध में उपायुक्त ने बताया कि सभी कोविड केयर केंद्रों एवं कोविड अस्पतालों में निरीक्षण कर बेड की उपलब्धता के साथ-साथ ऑक्सीजन सपोर्ट, वेंटीलेटर इत्यादि की उपलब्धता के संबंध में विस्तृत समीक्षा की जा रही है।
उन्होंने बताया कि संक्रमण के नए स्ट्रेन में पहले की तुलना में ज्यादा मरीजों को ऑक्सीजन सपोर्ट की आवश्यकता पड़ रही है। संक्रमण की बढ़ती रफ्तार को देखते हुए इस संबंध में जिला प्रशासन द्वारा तैयारी की जा रही है।
उन्होंने बताया की जिले में स्थित सभी को कोविड केयर केंद्रों में अगले एक से दो दिनों में पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध कराया जाएगा। ताकि आवश्यकता पड़ने पर मरीजों को उस केंद्र में ही ऑक्सीजन सपोर्ट उपलब्ध कराया जा सके तथा आईसीयू पर दबाव कम किया जा सके।
उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन हर प्रकार की परिस्थिति से सामना करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। किसी भी व्यक्ति को पैनिक होने की आवश्यकता नहीं है। नागरिकों की सुरक्षा हेतु आवश्यकता अनुसार सभी तैयारी की जाएगी।
उन्होंने कहा कि जिले के लोगों की सुरक्षा जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। सभी कोविड अस्पतालों में भर्ती मरीजों हेतु निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुसार पूरी चिकित्सा व्यवस्था तथा अन्य सामग्रियों की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है।
अस्पताल परिसर में कुछ भर्ती मरीजों के परिजन भी अपने परिजनों का हालचाल जानने पहुंचे थे।
निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने आए हुए परिजनों से भी बातचीत किया। इस दौरान सभी ने जिला प्रशासन द्वारा कोविड संक्रमित मरीजों को उपलब्ध कराए जा रहे सुविधाओं पर संतोष व्यक्त किया।
निरीक्षण के दौरान उपायुक्त श्री उमा शंकर सिंह, आईडीएसपी नोडल डॉ राजकुमार सिंह, एसएनएमएमसीएच कैथ लैब के प्रभारी डॉ यूके ओझा तथा डीएमएफटी के श्री शुभम सिंघल एवं श्री नितिन पाठक सहित अन्य लोग उपस्थित थे।