उपायुक्त ने की राजस्व को लेकर विभिन्न विभागों की समीक्षा
उपायुक्त श्री संदीप सिंह ने आज राजस्व को लेकर विभिन्न विभागों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने कहा कि सभी विभाग बकायेदारों के विरुद्ध नियमित ड्राइव चलाकर बकाया राशि की वसूली करें।
बैठक में उन्होंने गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (जीएसटी) विभाग को निर्देश दिया कि बकायेदारों के अतिरिक्त बैंक अकाउंट की जानकारी के लिए आयकर विभाग से समन्वय स्थापित करें। उत्पाद विभाग से कहा कि वे जुर्माना, जब्ती और गिरफ्तारी के दायरे को बढ़ाएं। परिवहन विभाग को निर्देश दिया कि नीलम पत्रों का निष्पादन तेजी से करें। बड़े बकायेदारों पर कार्रवाई करें।
बैठक में नगर निगम, वन, राष्ट्रीय बचत योजना, मापतौल सहित अन्य विभाग की समीक्षा की गई।
बैठक में उपायुक्त के साथ अपर समाहर्ता श्री श्याम नारायण राम, डीसीएलआर श्री सतीश चंद्रा, अनुमंडल पदाधिकारी श्री प्रेम कुमार तिवारी, जिला परिवहन पदाधिकारी श्री ओम प्रकाश यादव सहित विभिन्न विभाग के पदाधिकारी उपस्थित थे।