उपायुक्त ने की वज्रपात से सावधान रहने की अपील
उपायुक्त श्री अमित कुमार ने वज्रपात से सावधान रहने की अपील सभी लोगों से की है। उन्होंने कहा मॉनसून के शुरुआत में वज्रपात के हमले बेहद घातक हैं, इसके लिए लोगों को बेहद सावधानी बरतने की आवश्यकता है।
उन्होंने कहा कि जब भी वज्रपात हो, लोग पक्के मकान के अदर ही रहें। बिजली या आंधी आने पर कभी भी पेड़ के नीचे न खड़े रहे। बिजली गिरने के दौरान किसान कभी खुले मैदान या खेत में न खड़े रहे।
उन्होंने कहा इस दौरान लोगों को तालाब, नटी तट, जल निकाय इत्यादि से दूर रहना चाहिए। इस दौरान मछली पकड़ना या नौका विहार करना भी मना है।
04 जुलाई तक पीले और नारंगी में चिह्नित क्षेत्रों में गंभीर वज्रपात की उम्मीद है। इसलिए लोगों को बेहद सावधानी बरतने की जरूरत है।