उपायुक्त ने कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर सावधानी और सतर्कता बरतने की अपील की
गोड्डा कार्यालय
उपायुक्त किरण पासी ने जिलावासियों से अपील करते हुए कहा है कि वर्तमान में गोड्डा जिला अंतर्गत कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या सात है जिनका कि ईलाज जारी है।कोरोना पाॅजिटिव मामला मिलने के पश्चात अब हमें और भी सतर्क व सजग रहने की आवश्यकता है। क्योंकि लोहियानगर एवं गोढ़ी चौक क्षेत्र घनी आबादी वाला क्षेत्र है एवं ऐसे में यदि पूरी तरह परहेज न बरती जाए तो कोरोना संक्रमण की प्रबल संभावना हो जायेगी जो सभी के स्वास्थ्य सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से उचित नहीं है। उपायुक्त ने बेवजह घरों से बाहर नहीं निकलने, चेहरे और नाक को अच्छे से मास्क या रूमाल से ढंक कर रखें एवं एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति के बीच दो से चार मीटर तक की दूरी बनाने की अपील कर कहा कि स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने की बात कही। उपायुक्त ने कहा कि कोरोना से डरने की जरूरत नहीं हैए बस सावधान व सतर्क रहने की जरूरत है। ऐसे में लोहिया नगर एवं गोढ़ी मिशन के समीप व इसके इर्द.गिर्द रहने वाले सभी लोग और भी ज्यादा एहतियात बरतते हुए स्वयं को एवं अपने परिवार को सुरक्षित रखें। वर्तमान में श्रावण मास प्रारंभ हो गया है परंतु कोरोना संक्रमण के वजह से बाबा मंदिर श्रद्धालुओं का प्रवेश पूर्णतः निषेध है। ऐसे में कोई भी व्यक्ति जिले के मंदिर अथवा शिवगंगा सरोवर के समीप पूजा.अर्चना हेतु जाने का प्रयास न करें एवं स्वयं को अपने घरों में हीं सुरक्षित रखते हुए ऑनलाइन माध्यम से बाबा बैद्यनाथ का वर्चुअल दर्शन कर लाभान्वित हों। उन्होंने किसी प्रकार के अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील कर कहा कि लोग अपने स्तर से हरसंभव एहतियात बरतें ताकि कोरोना के प्रसार पर रोक लगाया जा सके।