उपायुक्त ने कोरोना प्रभावित क्षेत्र का दौरा कर दिया निर्देश
गोड्डा कार्यालय
जिले के नव नियुक्त उपायुक्त भोर सिंह यादव ने आज मुख्यालय से सटे कोरोना प्रभावित बढ़ौना गाॅव का निरीक्षण कर ग्रामीणों की समस्या सुनी और मौके पर उपस्थित पदाधिकारियों को कोरोना के बचाव और रोकथाम को लेकर किये गये उपायों पर निगरानी करने का निर्देश दिया। इस दौरान उपायुक्त ने अधिकारियों को विभिन्न सुरक्षात्मक उपाय किये जाने वाले सभी कार्यों की रूपरेखा तैयार करने संबंधी आवश्यक दिशा.निर्देश दिया। उन्होंने सील किये गए कोरोना प्रभावित क्षेत्र में लोगों को आवश्यक सामग्री सब्जी, राशन, फल, दूध आदि वैसे आवश्यक सामानों को लोगों तक ससमय उपलब्ध कराने का निर्देश देते कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन किया जाना आवश्यक है। निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों,दण्डाधिकारियों एवं पुलिस कर्मियों को सर्तकता व सावधानी बरतने के लिए आवश्यक दिशा.निर्देश दिया।मालूम हो कि सुरक्षा के दृष्टिकोण कोरोना प्रभावित एरिया में आने वाले सड़कों को सील कर दिया गया है। इसी क्रम में उपायुक्त ने लोगों से घरों में रहने के साथ समाजिक दूरी का पालन करने तथा अतिआवश्यक कार्य होने पर अपने घरों से निकलने की अपील कर कहा कि भयभीत होने की आवश्यकता नहीं है।मौके पर अपर समाहर्ता रंजीत कुमार लाल के अलावा स्वास्थ विभाग के पदाधिकारी और पुलिस कर्मी उपस्थित थे।