उपायुक्त ने जनता दरबार में सुनी लोगों की समस्या
गोडडा कार्यालय
समाहारणालय स्थित कार्यालय कक्ष में आज उपायुक्त भोर सिंह यादव ने जनता दरबार कार्यक्रम के तहत तकरीबन 30 लोगों की समस्या की सुनवाई की गई।जनता दरबार में उपायुक्त ने दूर दराज से आये लोगों की समस्या की सुनवाई में अधिकतर मामले राशन कार्ड, जमीन संबंधी विवाद, प्रधानमंत्री आवास विधवा पेंशन , इंदिरा गांधी विधवा पेंशन योजना, विकलांग पेंशन के थे जहाॅ उपायुक्त ने आवेदकों से सोशल डिस्टैंसिंग का पालन कर उनकी समस्याओं को सुना और कारवाई करने का आश्वासन दिया। बताया गया कि ग्रामीणों के आवेदन की सुनवाई के बाद कारवाई हेतु संबंधित विभाग को जहाॅ भेज दिया गया वही पेंशन संबंधी मामले को सामाजिक सुरक्षा कार्यालय के अधिकारियों को निष्पादन हेतु भेज दिया गया।