होम उपायुक्त ने जनता दरबार में आये लोगों की समस्याओं को तत्काल निष्पादन के दिए आदेश AnantSoch March 14, 2023 0 मनीष रंजन की रिपोर्टउपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री संदीप सिंह ने मंगलवार को अपने कार्यालय कक्ष में जनता दरबार का आयोजन कर आम-जन की शिकायतों व समस्याओं को सुना। उन्होंने संज्ञान में आए सभी मामलों के आवेदन को संबंधित पदाधिकारी को तत्काल निष्पादन के लिए अग्रसारित किया।जनता दरबार में बाघमारा से आए एक शिकायतकर्ता ने सरकारी जमीन पर हो रहे अतिक्रमण के संबंध में उपायुक्त को एक आवेदन दिया। शिकायतकर्ता ने बताया कि कल्याणपुर बस्ती के कुछ निवासी द्वारा सरकारी भूमि पर चारदीवारी का निर्माण किया जा रहा है। जबकि उक्त भूमि पूर्ण रूप से गैराबाद खाते की भूमि है एवं बच्चों के खेलने की जगह है। उन्होंने उपायुक्त से चारदीवारी को ध्वस्त करते हुए सरकारी जमीन को जमीन को अतिक्रमण मुक्त करने की मांग की। उपायुक्त ने इस मामले को बाघमारा अंचलाधिकारी को निष्पादन के लिए अग्रसारित किया।जनता दरबार में मुख्यतः शिक्षा, जमीन विवाद संबंधी, ऑनलाइन रसीद, आवास, पेंशन, रोजगार, स्वास्थ्य, राशन कार्ड, मुआवजा, पारिवारिक विवाद, सरकारी योजनाओं में अनियमितता से संबंधित आवेदन आए।उपायुक्त ने आए सभी आवेदनों को चिन्हित कर संबंधित अधिकारियों को हस्तांतरित करते हुए निष्पादन के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जल्द ही इन समस्याओं का समाधान होगा। इसके लिए अधाकिरियों को निर्देश दिया गया है। Continue Reading Previous नगर निगम ने महिला दिवस के अवसर पर महिलाओं की भागीदारी बढायी,वार्ड नंबर 28 से शुरुआत की गईNext पीसी एंड पीएनडीटी की जिला सलाहकार समिति की समीक्षात्मक बैठक संपन्न More Stories होम भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटीज, धनबाद ने चिकित्सा शिविर एवं रक्तदान शिविर का आयोजन कर जरूरत मंदों को मुफ्त दवा वितरण किया AnantSoch November 22, 2024 0 होम रेडक्रॉस सोसाइटीज, धनबाद एवं शाहबाज सिद्दीकी मेमोरियल ने रक्तदान शिविर लगाकर 21 यूनिट रक्त संग्रह किया AnantSoch November 16, 2024 0 होम बिरसा मुंडा की 150 वीं जयंती एवं 24 वें राज्य स्थापना दिवस पर उपायुक्त, एसएसपी सहित जिला प्रशासन के पदाधिकारियों ने माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किए AnantSoch November 15, 2024 0 Leave a Reply Cancel replyYour email address will not be published. Required fields are marked *Comment * Name * Email * Website