उपायुक्त ने दिया 2008 प्रभावित परिवारों को विस्थापित कॉलोनी में आवास आवंटन करने का आदेश
उपायुक्त सह प्रबंध निदेशक, झरिया पुनर्वास एवं विकास प्राधिकार, श्री अमित कुमार ने 2008 प्रभावित परिवारों को झरिया विहार, बेलगड़िया स्थित विस्थापित कॉलोनी में तत्काल आवास आवंटन करने का आदेश दिया है।
उपायुक्त ने कहा कि वर्षा ऋतु आरंभ हो रही है। वर्षा ऋतु में भू-धंसान की संभावना बढ़ जाती है। इससे जान माल का खतरा भी उत्पन्न हो सकता है।
इसके मद्देनजर भारत कोकिंग कोल लिमिटेड के सभी संबंधित क्षेत्रीय महाप्रबंधकों द्वारा उपलब्ध कराए गए खतरनाक स्थानों की प्राथमिकता सूची के आधार पर योग्य पाए गए 2008 प्रभावित परिवारों को विस्थापित कॉलोनी में आवास आवंटन करने का आदेश दिया है। इन प्रभावित परिवारों को अति शीघ्र आवश्यक कार्रवाई कर शिफ्ट करने का निर्देश संबंधित क्षेत्रीय महाप्रबंधकों को दिया गया है। जिससे भविष्य में कोई भी अप्रिय घटना न घटे एवं किसी को भी जान माल का नुकसान न हो।
2008 प्रभावित परिवारों में लोदना क्षेत्र के 636, बस्ताकोला के 703, पुटकी बलिहारी के 441, ईस्ट झरिया के 199, ब्लॉक टू के 4 तथा बरोरा क्षेत्र के 25 प्रभावित परिवार शामिल है।
उल्लेखनीय है कि झरिया पुनर्वास एवं विकास प्राधिकार, धनबाद द्वारा अग्नि एवं भू-धंसान से प्रभावित 3100 परिवारों को अब तक सुरक्षित स्थान पर विस्थापित किया जा चुका है।