उपायुक्त ने नशीले पदार्थों के सेवन पर लगाया प्रतिबंध
गोड्डा कार्यालय
जिले के नवनियुक्त उपायुक्त भोर सिंह यादव ने कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सार्वजानिक जगहों पर सभी तरह के नशीले पदार्थों के सेवन पर प्रतिबन्ध लगाये जाने की जानकारी देते हुये बताया कि कोरोना संक्रमण को विश्व स्वास्थ्य संगठन ने महामारी घोषित किया गया है। उपायुक्त ने बताया कि जिले में धारा 144 लागू रहने के बावजूद लोगों द्वारा पालन नहीं किया जा रहा है। उन्होंने जिलावासियों से अपील कर 144 का पालन करने तथा अत्यधिक भीड़ भाड़ वाले जगह में एकत्रित नहीं होने की सलाह दी है।बताया कि जिले में कल दो नये कोरोना संक्रमित मरीज पाये जाने के बाद जिले में कुल मरीजों की संख्या 19 हो गई है जिसका इलाज जारी है।उपायुक्त के अनुसार सुरक्षा के दृष्टिकोण से जिले में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है।उन्होंने कहा कि तम्बाकू उत्पादों के प्रयोग को पूर्ण रूप को रोकने के उद्देश्य से संबंधित अधिकारियों एवं सभी प्रखण्डों के प्रखण्ड विकास पदाधिकारी व सभी थाना के प्रभारी को उपरोक्त आदेश का अनुपालन सुनिश्चित कराते हुए किये जाने वाले कार्रवाई से उपायुक्त कार्यालय को सूचित करें तथा उपरोक्त आदेश के उल्लंघन की स्थिति में भारतीय दण्ड संहिता की सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत विधि सम्मत कार्रवाई करें।