उपायुक्त ने रणधीर वर्मा स्टेडियम में 76वें गणतंत्र दिवस समारोह में झंडोत्तोलन कर सलामी ली


चंदन पाल की रिपोर्ट
धनबाद: धनबाद में 76वे गणतंत्र दिवस पर उपायुक्त माधवी मिश्रा ने रणधीर वर्मा स्टेडियम गोल्फ ग्राउंड मे झंडोत्तोलन किया। इस दौरान जिले के वरीय पुलिस अधीक्षक हरदीप पी जनार्दन, ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी, सिटी एसपी अजीत कुमार, डीडीसी सादात अनवर, डीएफओ सहित जिले के तमाम अधिकारी कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान जिला प्रशासन की ओर से विभिन्न विभागों की 20 झांकियों का प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर स्वतंत्रता सेनानी के परिजन को उपायुक्त ने सम्मानित किया। वहीं बेहतर काम करने वाले पुलिस अधिकारी, सफाईकर्मी, खिलाड़ी और जिला प्रशासन के कर्मी को उपायुक्त के द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय गान के साथ ध्वजारोहण किया गया और परेड की सलामी उपायुक्त माधवी मिश्रा ने ली।
बेहतर प्रदर्शन करने वाले सीआईएसफ को पहला स्थान मिला जिसे उपायुक्त ने ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। दूसरे नंबर पर सीआईएसएफ और तीसरे नंबर पर एनसीसी को बेहतर प्रदर्शन करने के लिए उपायुक्त ने सम्मानित किया।
मीडिया से बात करते हुए उपायुक्त माधवी मिश्रा ने कहा कि जिले में इस साल का गणतंत्र दिवस खास है। जिला प्रशासन द्वारा दो-दो चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराया गया साथ ही विभिन्न योजनाओं को धरातल पर लागू किया गया ।
