उपायुक्त ने सुनी आमजनों की समस्याएं

0

जनता दरबार

विद्यालय, स्वास्थ्य केंद्र, आंगनबाड़ी के चारदीवारी निर्माण हेतु डीपीआर बनाने का दिया निर्देश

आशा देवी को मिलेगा मुआवजा

आमजनों की समस्याओं के समाधान एवं शिकायतों के निष्पादन हेतु प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को समाहरणालय में जनता दरबार का आयोजन किया जाता है। इसी क्रम में मंगलवार को उपायुक्त श्री उमा शंकर सिंह ने अपने कार्यालय कक्ष में आमजनों की शिकायतों को सुनकर उसके त्वरित निष्पादन हेतु संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया।

तोपचाची के चलकरी में विद्यालय, स्वास्थ्य केंद्र तथा आंगनबाड़ी के चारदीवारी निर्माण हेतु डीपीआर बनाने का दिया गया निर्देश

प्रखंड प्रमुख, तोपचांची श्रीमती सरिता देवी ने जनता दरबार में उपायुक्त को बताया कि बच्चों एवं मरीजो की सुरक्षा हेतु दुमदुमी पंचायत अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय चलकरी, स्वास्थ्य केंद्र तथा आंगनबाड़ी का चारदीवारी निर्माण कराना अत्यंत आवश्यक है।

उपायुक्त ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कार्यपालक अभियंता, लघु सिंचाई विभाग को इस संबंध में ग्राम सभा के आलोक में योजना का डीपीआर बनाने हेतु निर्देश दिया।

आशा देवी को मिलेगा मुआवजा

शिमला बहाल मोड़ की श्रीमती आशा देवी ने उपायुक्त को बताया कि पानी में डुब जाने से उनके पति की मृत्यु 7 जनवरी 2021 को हुई है। पति के मरने के बाद वह पूरी तरह बेसहारा हो गई है तथा उनके सामने भुखमरी की स्थिति आ गई है। उन्होंने आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत मुआवजा राशि प्रदान करने का आग्रह किया।

उपायुक्त ने जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता श्री श्याम नारायण राम को इस संबंध में जांच उपरांत आवश्यक कार्यवाही करते हुए पीड़ित को अविलंब मुआवजा राशि प्रदान करने का निर्देश दिया।

इसी क्रम में सुनीता देवी एवं पूर्णिमा देवी ने मानदेय भुगतान हेतु, जसप्रीत कौर एवं अल्ताफ अंसारी ने छात्रवृत्ति से संबंधित, राम शंकर गोप ने हैवी ब्लास्टिंग से संबंधित, पंचानन महतो ने पेंशन से संबंधित, गीता देवी ने भू-विवाद से संबंधित मामले में उपायुक्त को अपनी समस्याओं से अवगत कराया।

उपायुक्त ने इन सभी मामलों में संबंधित पदाधिकारियों को कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *