उपायुक्त व बीसीसीएल सीएमडी करेंगे रैयतों के साथ 16 जनवरी को संवाद

0

जिला जनसंपर्क कार्यालय
धनबाद

भू-धंसान एवं अग्नि प्रभावित क्षेत्रों में रहने वाले रैयतों के साथ उपायुक्त श्री उमा शंकर सिंह तथा भारत कोकिंग कोल लिमिटेड के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक श्री गोपाल सिंह आगामी 16 जनवरी 2021 को टाउन हॉल में सीधा संवाद स्थापित करेंगे। यह निर्णय आज समाहरणालय के सभागार में स्मार्ट सिटी बनाने को लेकर आयोजित बैठक में लिया गया।

इस संबंध में उपायुक्त ने कहा कि भू-धंसान एवं अग्नि प्रभावित जिस साइट से ज्यादा रैयत विस्थापित होने वाले हैं, वैसे रैयतों को आमंत्रित कर, टाउन हॉल में उनके साथ सीधा संवाद स्थापित किया जाएगा और उनकी बातों एवं सुझाव को सुना जाएगा। बैठक में उपायुक्त, बीसीसीएल सीएमडी के अलावे जेआरडीए के पदाधिकारी तथा बीसीसीएल के महाप्रबंधक भी शामिल होंगे।

स्मार्ट सिटी के निर्माण को लेकर जिला प्रशासन, जेआरडीए एवं बीसीसीएल पदाधिकारियों की एक सब-कमेटी का गठन किया गया है। इसका नेतृत्व उपायुक्त व बीसीसीएल सीएमडी करेंगे। कमेटी में अपर समाहर्ता, उप समाहर्ता भूमि सुधार, श्री रूपेश कुमार आइटी रेवेन्यू, संबंधित अंचल के अंचल अधिकारी, जेआरडीए के परामर्शी, बीसीसीएल के महाप्रबंधक भू संपदा व अन्य लोग शामिल रहेंगे।

स्मार्ट सिटी बनाने के लिए आवश्यक 2200 एकड़ फ्रीहोल्ड भूमि, जिसमें सरकारी एवं बीसीसीएल की भूमि भी शामिल होंगी, की खोज कमिटी द्वारा की जाएगी।

उपायुक्त ने कहा कि स्मार्ट सिटी के निर्माण के लिए कमिटी के सदस्य जमीन की गहनता से जांच करेंगे और विवाद मुक्त भूमि को चिन्हित करेंगे।

बैठक में उपायुक्त श्री उमा शंकर सिंह, बीसीसीएल सीएमडी श्री गोपाल सिंह, उप विकास आयुक्त श्री दशरथ चंद्र दास, अपर समाहर्ता श्री श्याम नारायण राम, उप समाहर्ता भूमि सुधार श्री सतीश चंद्रा, कार्यपालक दंडाधिकारी सह जेआरडीए प्रभारी श्री गुलजार अंजुम, परामर्शी जेआरडीए श्री सुनील दलेला, मुख्य प्रबंधक सिविल श्री डीएन चौधरी, कार्यपालक अभियंता श्री अमरेंद्र कुमार, महाप्रबंधक झरिया मास्टर प्लान श्री पीक दुबे, जीएम भू संपदा श्री सी चंद्रा, जीएम लोदना श्री सुनील निगम, मुख्य प्रबंधक भू संपदा श्री बीके लाल, महाप्रबंधक ईजे एरिया, जेआरडीए के श्री उपाध्याय रजनीश, श्री अजीत कुमार राव उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed