उप नगर आयुक्त के नेतृत्व में की जाएगी बारामूड़ी में कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग

0


बिरसा मुंडा पार्क में खोला गया कंट्रोल रूम

धनबाद प्रखंड के बारामूड़ी में कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति मिलने के बाद उपायुक्त सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण श्री अमित कुमार ने कंटेनमेंट जोन के सभी निवासियों को तत्काल प्रभाव से अपने घरों में ही रहने का आदेश दिया है। साथ ही क्षेत्र की सभी दुकानों को बंद रखने का आदेश दिया है। बफर जोन में आने वाली होलसेल राशन दुकान एवं दवाई की दुकान को सुबह 7:00 बजे से संध्या 7:00 बजे तक खोलने की अनुमति दी है। कंटेनमेंट जोन एवं बफर जोन के अंदर आने वाले सभी सरकारी एवं निजी संस्थान भी अगले आदेश तक बंद रहेंगे।

कंटेनमेंट जोन में सभी प्रकार के वाहनों के परिचालन पर भी प्रतिबंध लगाया गया है। केवल आवश्यक वस्तुएं, एंबुलेंस, सैनिटाइजेशन, आपातकालीन स्वास्थ्य सेवा के वाहन के परिचालन की अनुमति है। बफर जोन में होलसेल दुकानों में वस्तुओं की आपूर्ति करने के लिए सुबह 7:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक इंसिडेंट कमांडर की अनुमति से वाहनों का परिचालन किया जा सकेगा।

बारामूड़ी में की गई नोडल पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति

कंटेनमेंट जोन में श्री अरुण कुमार दास 9939591427, डॉ आलोक विश्वकर्मा 9431390974, मोहम्मद अनीश 9122396877, श्री देश राज यादव 9431135840, श्री सीताराम बैठा 7717757642 एवं श्री संतोष कुमार 9955843062 को नोडल पदाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्त किया गया है।

बिरसा मुंडा पार्क में खोला गया कंट्रोल रूम

कंटेनमेंट जोन में लोगों की सुविधा एवं उन्हें आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए बिरसा मुंडा पार्क में कंट्रोल रूम बनाया गया है। अंचल अधिकारी धनबाद श्री प्रशांत कुमार लायक 8340130013 इसके प्रभारी है। उनके साथ श्री तपन कुमार तिवारी 9470561084, श्री अजय कुमार 8340723823, श्री दयानंद प्रसाद 7979835712 तथा श्री भागवत प्रसाद 9204310070 लोगों की सहायता के लिए 24 x 7 उपलब्ध रहेंगे।

कंटेनमेंट जोन में कांटेक्ट ट्रेसिंग के लिए उप नगर आयुक्त श्री राजेश कुमार के प्रभार में टीम का गठन किया है। टीम में डॉ एस एम जफरूल्ला, जिला महामारी विशेषज्ञ डॉ ऋतु राज अग्रवाल शामिल है।

होम या इंस्टिट्यूशनल कोरेंटाइन के लिए तोपचांची के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ आलोक विश्वकर्मा एवं डॉ एस एम जफरुल्लाह, लोगों में श्वास की तकलीफ़ या इन्फ्लूएंजा का स्वास्थ्य परीक्षण करने के लिए डॉ आलोक विश्वकर्मा एवं डॉ राज कुमार, घर-घर जाकर लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण करने के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी धनबाद श्री उदय रजक के नेतृत्व में की टीम का गठन किया गया है।

जिला महामारी विशेषज्ञ डॉ ऋतु राज अग्रवाल कंटेनमेंट में रहने वाले लोगों की काउंसलिंग करेंगे एवं उन्हें कोरोना के बचाव के संबंध में जागरूक करेंगे।

कार्यपालक पदाधिकारी नगर निगम धनबाद नियमित रूप से क्षेत्र का सैनिटाइजेशन एवं साफ सफाई सुनिश्चित करेंगे।

उपायुक्त ने इंसीडेंट कमांडर (अंचल अधिकारी धनबाद) श्री प्रशांत कुमार लायक को शत प्रतिशत लोगों से आरोग्य सेतु एप का प्रयोग करने का भी निर्देश दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *