होम उप विकास आयुक्त ने कार्मेल स्कूल से एमआर जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर अभियान की शुरुआत की AnantSoch April 12, 2023 0 मनीष रंजन की रिपोर्टउप विकास आयुक्त श्री शशि प्रकाश सिंह ने आज मीजल्स रूबेला (एमआर) अभियान का झारुडीह स्थित कार्मेल स्कूल से शुभारंभ किया।अभियान का शुभारंभ करने के बाद उप विकास आयुक्त ने कहा कि मीजल्स रूबेला का टीका जीवन रक्षक है। सरकार चाहती है की हर बच्चा स्वस्थ रहे। परंतु जानकारी एवं जागरूकता के अभाव में कई बच्चे वैक्सीन लेने से वंचित रह जाते हैं। उन्होंने वैक्सीन लेने वाले बच्चों से अनुरोध किया कि वे अपने आसपास और पास पड़ोस के बच्चों को भी वैक्सीन लेने के लिए जागरूक करें और इस महाअभियान का हिस्सा बने।उन्होंने कहा कि यह अभियान आज से लेकर 5 सप्ताह तक चलेगा। प्रत्येक स्कूल, आंगनबाड़ी सहित 5000 साइट्स वैक्सीन के लिए जिला प्रशासन द्वारा तैयार किए गए हैं। वैक्सीन डोर टू डोर नहीं लगाया जाएगा। इसमें 9 महीने से लेकर 15 साल तक के जिले के लगभग आठ लाख से अधिक बच्चों का टीकाकरण निर्धारित है।मौके पर सिविल सर्जन डॉ आलोक विश्वकर्मा ने कहा अगर किसी बच्चे ने पहले भी टीका लिया है तो भी उसे टीका दिया जाएगा। कहा खसरा रोग के सफाया तथा रूबेला को नियंत्रित करने के लिए बच्चों को यह टीका दिया जाना अत्यंत आवश्यक है।साथ ही बताया कि खसरा एक जानलेवा रोग है। यह वायरस द्वारा फैलता है। इसके कारण बच्चों में दिव्यांगता तथा असमय मृत्यु हो सकती है। वहीं रूबैला भी एक संक्रामक रोग है। यह भी वायरस द्वारा फैलता है। इसके लक्षण खसरा रोग जैसे होते हैं। यह लड़के या लड़की दोनों को संक्रमित कर सकता है।उन्होंने कहा खसरा रूबैला का टीका पूर्ण रूप से सुरक्षित है। इसका कोई दुष्प्रभाव नहीं है। बच्चों को यह टीका एक प्रशिक्षित स्वास्थ्य कर्मी द्वारा लगाया जा रहा है।वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन के एसएमओ डॉ अमित कुमार तिवारी ने बताया कि अभियान के प्रथम दिन जिले के 30000 बच्चों को वैक्सीन देने का लक्ष्य है। आज कार्मेल स्कूल में 300 बच्चों को वैक्सीन दिया जाएगा।मीजल्स रूबेला अभियान का शुभारंभ करने के बाद डीडीसी सहित अन्य पदाधिकारियों ने मीजल्स रूबेला जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना। यह रथ जिले के विभिन्न क्षेत्रों में घूम कर लोगों से अपने बच्चों को वैक्सीन लेने के लिए जागरूक करेगा।इस मौके पर उप विकास आयुक्त श्री शशि प्रकाश सिंह, सिविल सर्जन डॉ आलोक विश्वकर्मा, वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन के डॉक्टर अमित कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री भूतनाथ रजवार, डीआरसीएचओ डॉ संजीव कुमार, कार्मेल स्कूल की प्राचार्या सिस्टर मारिया किर्ति, सिस्टर श्रेया, स्वास्थ्य विभाग के उपनिदेशक डॉ शशि प्रकाश शर्मा, राज्य समन्वयक आइईसी श्री पंकज कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे। Continue Reading Previous धनबाद में एमएसएमई पर विशेष सेमिनार में अधिकारियों ने व्यवसायियों को महत्वपूर्ण जानकारियां दींNext झारखंड विधुत नियामक आयोग को प्रस्तावित टैरिफ में वृद्धि नहीं करने को लेकर पत्र एवं ईमेल More Stories होम भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटीज, धनबाद ने चिकित्सा शिविर एवं रक्तदान शिविर का आयोजन कर जरूरत मंदों को मुफ्त दवा वितरण किया AnantSoch November 22, 2024 0 होम रेडक्रॉस सोसाइटीज, धनबाद एवं शाहबाज सिद्दीकी मेमोरियल ने रक्तदान शिविर लगाकर 21 यूनिट रक्त संग्रह किया AnantSoch November 16, 2024 0 होम बिरसा मुंडा की 150 वीं जयंती एवं 24 वें राज्य स्थापना दिवस पर उपायुक्त, एसएसपी सहित जिला प्रशासन के पदाधिकारियों ने माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किए AnantSoch November 15, 2024 0 Leave a Reply Cancel replyYour email address will not be published. Required fields are marked *Comment * Name * Email * Website