उप विकास आयुक्त ने पोड़ैयाहाट में विभिन्न विकास योजनाओं की समीक्षा की
गोडडा कार्यालय
पोड़ैयाहाट प्रखंड कार्यालय में आज उप विकास श्रीमती अंजली यादव ने ग्रामीण विकास विभाग के द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं यथा मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, 15वें वित्त आयोग निधि के साथ.साथ स्वच्छ भारत मिशन के प्रगति की पंचायत वार समीक्षा की गई । समीक्षा के दौरान मनरेगा अंतर्गत वर्षा जल संरक्षण हेतु क्रियान्वित की जाने वाली योजना रेन वाटर हार्वेस्टिंग स्ट्रक्चर, सोकपिट , टीसीबी , कंपोस्ट, पिट निर्माण के साथ.साथ बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत किये जा रहे वृक्षारोपण की पंचायत बार समीक्षा कर सभी पंचायत के सरकारी भवनों में रेन वाटर हार्वेस्टिंग ,स्ट्रक्चर एवं सभी चापाकल के पास सोकपिट बनाने हेतु तुरंत योजनाओं के स्वीकृति कराकर प्रारंभ करने का निर्देश दिया । उप विकास आयुक्त नेबिरसा हरित ग्राम योजना के तहत अगले दो दिनों के अंदर सभी गड्ढे में वृक्षारोपण करने हेतु सभी पंचायत सचिव एवं कनीय अभियंताओं को निर्देश दिया गया वहीं पूर्व से लंबित चले आ रहे आंगनबाड़ी केंद्रों को 15 दिनों के अंदर पूर्ण करने का निदेश भी दिया गया। समीक्षा के दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत पूर्व के वर्षों के सभी लंबित आवासों को व्यक्तिगत ध्यान देकर पूर्ण कराने का निर्देश सभी पंचायत सचिव को दिया गया । बैठक में मुख्य रूप से प्रखंड विकास पदाधिकारी पोड़ैयाहाट,डीआरडीए से परियोजना पदाधिकारी, प्रधानमंत्री आवास योजना के जिला समन्वयक, मनरेगा के एमआईएस नोडल ऑफिसर, प्रधानमंत्री आवास योजना के प्रशिक्षण समन्वयक एवम प्रखंड के कनिय अभियंता, पंचायत सचिव आदि मौजूद थे।