उप विकास आयुक्त ने बिचौलियों पर प्राथमिकी दर्ज करने का दिया निर्देश

0


गोड्डा कार्यालय
उप विकास आयुक्त श्रीमती अंजली यादव द्वारा आज गोड्डा प्रखंड के नूनबट्टा गांव में विभिन्न विकास योजनाओं के निरीक्षण के दौरान बिचौलियों द्वारा लाभुकों के जॉब कार्ड रखे जाने की सूचना पर बिचौलियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया है l मिली जानकारी के मुताबिक उप विकास आयुक्त ने इस मौके पर मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, 14वें वित्त आयोग एवं एसबीएम आदि विकास योजनाओं का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उप विकास आयुक्त ने मनरेगा योजना अंतर्गत बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत वृक्षारोपण किया l बताया गया कि इसी क्रम में उन्होंने मास्टर रोल का निरीक्षण किया जहां लाभुकों के जॉब कार्ड की जानकारी दी गई l सूचना के मुताबिक मौके पर लाभुकों का जॉब कार्ड किसी बिचौलिए के पास होने की सूचना पर उप विकास आयुक्त भड़क गई और मौके पर मौजूद पंचायत सचिव को दोषी बिचौलियों पर तुरंत प्राथमिकी दर्ज करते हुए रिपोर्ट डीआरडीए कार्यालय को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया l निरीक्षण के दौरान उप विकास आयुक्त ने प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत लंबित आवासों का स्थलीय जांच कर एक महीने के अंदर पूर्ण कराने एवं 14वें वित्त आयोग की राशि से पंचायत में निर्मित सोलर पंप से पानी के निकासी करने हेतु आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया। इस मौके पर उन्होंने पूर्व में बने एसबीएम के तहत निर्मित शौचालय का स्थलीय जांच कर लाभुकों के द्वारा शौचालय के उपयोग किए जाने की जानकारी ली गई l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *