उप विकास आयुक्त ने विरसा हरित योजना के कार्यान्वयन हेतु किया दौरा

0

गोड्डा कार्यालय

उप विकास आयुक्त  सुनील कुमार ने आज बोआरीजोर प्रखंड के दलदली गोपालपुर पंचायत के सुदूरवर्ती गांव लकराकोल, गोरन्तिया में बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत क्रियान्वित बागवानी योजना का निरीक्षण किया । इस मौके पर उप विकास आयुक्त के साथ प्रखंड विकास पदाधिकारी बोआरीजोर  सोमनाथ बनर्जी भी मौजूद थे।ज्ञात हो कि झारखण्ड सरकार द्वारा यहां के किसानों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए बिरसा हरित ग्राम योजना की शुरुआत की गयी है। इस योजना के तहत किसानों की जमीन पर आम, अमरुद, निम्बू का पेड़ लगाया जाएगा । बताया गया कि जिले में इस योजना के तहत 1400 एकड़ जमीन में आम एवं मिश्रित फल बागवानी लगाने का लक्ष्य हैजिसके लिये  जिले के प्रत्येक प्रखंडों में योजनाओं का चयन और स्वीकृत के बाद गड्ढे की खुदाई का कार्य 31 मई तक गड्ढे की खुदाई कर लिया जायेगा। इसी क्रम में बसंतराय प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के पंचायत सचिव,ग्राम रोजगार सेवक, कनीय अभियंता, सहायक अभियंता प्रखंड विकास पदाधिकारी शेखर कुमार ने बैठक की। बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी के द्वारा सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं को लक्ष्य के अनुरूप लेकर कार्य कराने का निर्देश दिया गया।  बैठक में प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी एवं डीआरडीए से गौतम कुमार ठाकुर मौजूद थे।‌

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *