ऊपर कुल्ही, हमिद नगर के लिए नोडल पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति
आंगनबाड़ी केंद्र, हमिद नगर से कार्य करेगा कंट्रोल रूम
अपर समाहर्ता के नेतृत्व में की जाएगी कांटेक्ट ट्रेसिंग
अनुमंडल दंडाधिकारी ने तत्काल प्रभाव से कंटेनमेंट जोन में कर्फ्यू लगाने का दिया आदेश
उपायुक्त सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण श्री अमित कुमार ने धनबाद नगर निगम के वार्ड 43 के ऊपर कुल्ही हमिद नगर में कोरोनावायरस से संक्रमित एक व्यक्ति मिलने के बाद वहां आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई सुनिश्चित करने के लिए नोडल पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की है।
आंगनबाड़ी केंद्र हमिद नगर में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। साथ ही अपर समाहर्ता श्री श्याम नारायण राम के नेतृत्व में कांटेक्ट ट्रेसिंग करने का आदेश दिया है। संक्रमित व्यक्ति के घर को एपी सेंटर चिन्हित करते हुए कंटेनमेंट जोन एवं बफर जोन का भी निर्माण किया गया है।
अनुमंडल दंडाधिकारी श्री राज महेश्वरम ने तत्काल प्रभाव से कंटेनमेंट जोन में कर्फ्यू लगाने का आदेश दिया है।
कंटेनमेंट जोन : पूरब में अशोक कुमार के घर तक, पश्चिम में अनिल सिंह के घर तक, उत्तर में रोड, दक्षिण में खाली जमीन।
बफर जोन : पूरब में निजी मकान, पश्चिम में खाली जमीन, उत्तर में खाली जमीन, दक्षिण में खाली जमीन।
नोडल पदाधिकारी
श्री अरुण कुमार दास 9939591427, श्री सुनील कुमार 9431314338, श्री अमित खालको 9431135812, श्री कुणाल कुमार 9911593863, श्री संजार आलम 7004605285।
कंट्रोल रूम
श्री श्यामलाल मांजी 6204577824, श्री वली उर रहमान 9709900180, श्री मेराज आलम 7488149559, श्री प्रणव नंदी 9474102949।
कंटेनमेंट जोन में कांटेक्ट ट्रेसिंग के लिए अपर समाहर्ता श्री श्याम नारायण राम के प्रभार में टीम का गठन किया है। साथ ही होम या इंस्टिट्यूशनल कोरेंटाइन, लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण करने, क्षेत्र का सैनिटाइजेशन एवं साफ-सफाई करने के लिए टीम का गठन किया गया है। उपायुक्त ने कंटेनमेंट जोन में शत प्रतिशत लोगों में आरोग्य सेतु एप उपयोग करने के लिए इंसिडेंट कमांडर को निर्देश दिया है।