एकमुश्त बिजली बिल से उपभोक्ता परेशान
मनीष रंजन की रिपोर्ट
वैश्विक महामारी कोविड 19 के संक्रमण काल से गुजरते हुए तीन महीने से ज्यादा हो गये हैं । धनबाद में भी सभी गतिविधियां सामान्य हो रही है लेकिन झारखंड बिजली विभाग के अधिकारियों के रवैये की वजह से धनबाद शहर के कई क्षेत्रों में ऊर्जा मित्रों द्वारा मीटर रीडिंग नहीं लिया जा रहा है । जहाँ मीटर रीडिंग लिया गया है वहां भी शिकायतें मिल रही है । उपभोक्ताओं को एक साथ तीन से चार महीने का बिल दिया जा रहा है जिसकी वजह से एक साथ ऊपर वाले स्लैब की रीडिंग आने से बिजली दर ज्यादा हो रही है । बिजली दर ज्यादा होने की वजह से सारा भार उपभोक्ताओं के ऊपर आ रहा है । कोरोना संक्रमण काल से गुजर रहे लोगों के लिए इस दोहरी मार से उपभोक्ता मानसिक तनाव से गुजरनेे को मजबूर हैं ।
जिन क्षेत्रों में मीटर रीडिंग नहीं लिया जा रहा है उन क्षेत्रों में मीटर रीडिंग लेने के लिए ऊर्जा मित्रों को तत्काल भेजने की आवश्यकता है । साथ ही साथ झारखंड विधुत वितरण निगम, धनबाद के महाप्रबंधक से कोरोना महामारी के समय में उपभोक्ताओं को थोड़ी रियायत की अपेक्षा है ।