एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन
पथरगामा से शशी भगत की रिपोर्ट
प्रखण्ड सभागार मे प्रखण्ड प्रशासन , माँ योगिनी महिला विकास संघ तथा जेएसएलपीएस के तत्वाधान मे प्रखण्ड मे एसएचजी, गाँव एवं पंचायत स्तर पर वित्तीय वर्ष 2020.21 के लिए ग्राम पंचायत विकास योजना के अंतर्गत गाँव गरीबी निराकरन योजना तैयार करने के लिए प्रखण्ड के 9 पंचायतों के मुखिया, पंचायत सेवक एवं प्रत्येक पंचायत से दो जीपीडीपी फेसिलिटेटर के साथ एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया प् कार्यक्रम मे एसएचजी ग्राम तथा पंचायत स्तर पर बनने वाले चार प्रकार के योजनाओं आधिकारिक योजना, आजीविका योजना, सार्वजनिक वस्तु, सेवा एवं संसाधन विकास योजना तथा सामाजिक विकास योजना तैयार करने की जानकारी दी गइ्र्र। बताया गया की 11 सितंबर से एसएचजी स्तर पर योजना बनाने का शुरुवात करना है एवं 02 अक्टूवर तक सभी प्रकार के योजनाओं को तैयार कर लेना है प् इस कार्यक्रम मे मुख्य प्रशिक्षक के रूप मे संघ के ब्लॉक रिसोर्से पर्सन रमेश कुमार मेहरा एवं प्रखण्ड के पंचायती राज के प्रखण्ड समन्वयक रवि कुमार उपस्थित थे प्