एक पीड़ित महिला ने अपने पुराने मित्र पर तेजाब फेंकने का धमकी देने का आरोप लगाया
*
धनबाद : पीड़ित महिला अपने न्याय के लिए कई बार महिला थाना के चक्कर काटते दिखे. लेकिन महिला थाना न्याय के लिए उल्टा पीड़ित को ही डांट फटकार लगा कर सुलह करने के लिए दबाव बना रहे है ये मैं नही बल्कि एक पीड़ित महिला का कहना है।
क्या है पूरा मामला
पीड़ित महिला ने मीडिया को बताया को कई साल पहले आसिस नामक के साथ कई वर्ष पूर्व मार्केटिंग का कार्य करता था जिससे दोनों में दोस्ती हो गयी। इसके बाद वह मार्केटिंग का काम छोड़ खुद का कॉस्मेटिक का दुकान संचालित करने लगा.जिससे मित्र आसिस ने पीड़ित महिला से कहा की गलत धंधे का कार्य करना होगा नही तो बदनाम कर दूंगा और तेरे चेहरे पर तेज़ाब फेंक कर ज़िन्दगी बर्बाद कर दूंगा। जिससे पीड़ित महिला को नागवार लगा और आसिस को चेताया मैं यह गलत कार्य किसी भी हालात में नही करूँगा. इसके बाद आसिस ने कई बार फोन पर भी धमकिया देने लगा जिससे पीड़ित महिला ने उसे चेताया इस तरह से परेशान करोगो तो थाने में शिकायत दर्ज करूंगा और आपके खिलाफ मेरे फोन में कई सबूत है। जिससे आसिस ने अपने नई गर्ल फ्रेंड के माध्यम से मेरा मोबाइल फ़ोन चोरी करवाया.इसके बाद महिला ने ये भी बताया की मै फोन चोरी होने तथा धमकी देने का मामला महिला थाना में दर्ज कराया। सारा मामला को महिला थाना प्रभारी को अवगत कराया इसके बाबजूद भी न्याय नही मिल पा रहा है। अब ऐसे धमकी देने वाले व्यक्ति से जान को खतरा है आये दिन मेरे घर पर तथा दुकान पर कई तरह के व्यक्ति को भेजकर परेशान करने लगा है। जिससे तंग आकर मै मीडिया से गुहार लगा रहा हूँ की मुझे न्याय दिलाये नही तो एक और बेटी तेजाब का शिकार हो सकती है।
जबकि दूसरा पक्ष मीडिया को नही मिल पाया।