एडीएम ने किया ड्राईवर स्वास्थ केन्द्र का उद्घाटन

0

एडीएम (लॉ एंड ऑर्डर) डॉक्टर कुमार ताराचन्द्र ने एसीसी ट्रस्ट सिंदरी एवं अपॉलो टायर्स फाऊंडेशन के सयुक्त तत्वाधान में सीएसआर के तहत ड्राईवर स्वास्थ केन्द्र का सिंदरी में फिता काटकर किया।

उद्घाटन के बाद एडीएम ने कहा कि एसीसी ट्रस्ट एवं अपॉलो टायर्स फाऊंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में सीएसआर के आरोग्यम योजना के तहत ट्रक ड्राइवर के लिए स्वास्थ सेवाएं मुुहैय होगी। मुख्य रुप से स्वास्थ केन्द्र से एमबीबीएस डॉक्टर के द्वारा सामान्य एवं यौन रोगों का उपचार, एचआईवी, मधुमेह एवं टीबी की सलाह उपलब्ध होगी। समय-समय पर नेत्र चिकित्सा एवं परामर्श की सुविधा भी उपलब्ध होगी।

मौके पर एसीसी सिंदरी सीमेंट वर्क्स के प्लांट निर्देशक अतुल दत्ता, सीमेंट वर्कर्स यूनियन के पदाधिकारी जयराम सिंह यादव, अजय पांडेय, एचआर हेड विक्रम सिंह राठौर, सीएसआर अधिकारी रवि निवास, संस्कार संस्था से रवीश कुमार महतो, सुबीर रंजन, कैंप सदस्य अंबुज मंडल, अशोक महतो, राम प्रसाद, झारखंड स्टेट एड्स कन्ट्रोल सोसाइटी से प्रदीप कुमार महतो अपॉलों टायर्स के धर्म वीर सिंह व अन्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *