एडीएम लाॅ एंड ऑर्डर ने एसएनएमएमसीएच का औचक निरीक्षण कर कमियों को दूर करने के दिए आदेश
चंदन पाल की रिपोर्ट
धनबाद: आज दिनांक 19 जुलाई 2024 को एडीएम लॉ एंड आर्डर श्रीमती हेमा प्रसाद ने एसएनएमएमसीएच का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ओपीडी, लावारिस वार्ड, महिला वार्ड, पुरुष वार्ड, पाॅइजन वार्ड, वाह्य विभाग, शिशु विभाग, फिजियोथेरेपी विभाग, सर्जरी विभाग, एक्सरे रूम, अल्ट्रासाउंड केंद्र, जेनरल वार्ड, इमरजेंसी वार्ड, आईसीयू, स्त्री एवं प्रसव रोग विभाग अंतः कक्ष, किचन, लॉन्ड्री समेत विभिन्न विभाग एवं सेंटर का निरीक्षण कर संबंधित पंजियों की जांच की। ज्ञात हो कि इसके पहले भी एडीएम (लाॅ एंड ऑर्डर) ने पिछले सप्ताह भी एसएनएमएमसीएच का निरीक्षण कर कमियों को दूर करने का आदेश दी थी।
निरीक्षण के दौरान जन्म मृत्यु के रिकॉर्ड दुरुस्त नहीं रहने पर उन्होंने नाराजगी जाहिर करते हुए सभी कार्य अपडेट करने हेतु निर्देशित किया। वहीं लॉन्ड्री की स्थिति को देखकर असंतोष व्यक्त करते हुए सुधार करने हेतु एसएनएमएमसीएच के प्रिंसिपल सह अधीक्षक डॉ ज्योति रंजन को निर्देशित किया। साफ सफाई में और बेहतर सुधार लाने हेतु संबंधित एजेंसी को निर्देशित किया गया।
एडीएम लॉ एंड ऑर्डर ने वार्ड में भर्ती मरीजों से बातचीत कर उनका हाल-चाल जाना। साथ ही उन्होंने मरीज से बातचीत कर राउंड पर डॉक्टर के आने, नर्स द्वारा समय पर समुचित सुविधा उपलब्ध कराने, साफ सफाई की व्यवस्था, चादर बदलने, साफ सफाई समेत दवा की उपलब्धता के बारे में जानकारी प्राप्त की।
इस मौके पर एडीएम लॉ एंड आर्डर श्रीमती हेमा प्रसाद, प्राचार्य सह अधीक्षक डॉ ज्योति रंजन समेत कई वरीय डॉक्टर मौजूद रहे।