एडीएम लॉ एंड ऑर्डर ने की राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस अभियान की समीक्षा

0

20 से 30 अगस्त तक 12,72,257 बच्चों को दवाई देने का लक्ष्य

राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस की शुरुआत 20 अगस्त 2021 से की जाएगी। यह कार्यक्रम 30 अगस्त तक जारी रहेगा। इसमें एक से लेकर 19 वर्ष तक के 12 लाख 72 हजार 257 बच्चों को दवाई देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

अभियान के तहत शत-प्रतिशत बच्चों को दवाई खिलाने के उद्देश्य से आज एडीएम लॉ एंड आर्डर डॉ कुमार ताराचंद ने अभियान की समीक्षा की।

समीक्षा के दौरान उन्होंने कहा कि सभी एएनएम, सीएचसी से पर्याप्त मात्रा में दवाओं को लेकर सहिया व आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को वितरित करेंगी। दवा वितरण के समय सहिया व आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को मास्क, सामाजिक दूरी सहित कोविड -19 के सभी सुरक्षा उपायों का पालन करते हुए प्रशिक्षित करेगी।

अभियान में गृह भ्रमण के दौरान कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम के समुदाय आधारित तरीके के बारे में बच्चों, माता-पिता या अभिवावक को जागरुक करे तथा 1 से 19 आयु वर्ग के सभी बच्चों, किशोर, किशोरी को निर्धारित खुराक के अनुसार दवाई खिलाएंगी।

उन्होंने कहा दवा खिलाने के बाद किसी भी चिकित्सा सहायता के लिए घर के अभिवावक को अपना फ़ोन नंबर दें और सुनिश्चित करें कि उनके पास निकटतम एमओआईसी और एएनएम का भी फ़ोन नंबर उपलब्ध हो। दवाई खिलने के बाद सहिया, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, एएनएम अपने रजिस्टर में कृमि मुक्त किये गए बच्चों का विवरण नोट करेंगे।

राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस अभियान में बाघमारा में 191682, बलियापुर 75370, धनबाद सदर 311234, गोविंदपुर 147620, झरिया व सिंदरी में 160782, निरसा 210807, तोपचांची 86813 तथा टुंडी प्रखंड में 87949 बच्चों को दवाई खिलाने का लक्ष्य निर्धारित है।

बैठक में डीआरसीएचओ डॉ विकास कुमार राणा, सिविल सर्जन, डीपीएम, डीपीसी, डीईओ, डीएसई, उप नगर आयुक्त श्री राजेश कुमार, डीएसडब्ल्यूओ श्रीमती स्नेह कश्यप, डीएमएफटी प्रोजेक्ट ऑफिसर श्री शुभम सिंघल तथा अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *