एनएसयूआई के छात्र संगठन ने अपनी मांगों को लेकर विश्वविद्यालय के योग कर रहे अधिकारियों को बंधक बनाया
चंदन पाल की रिपोर्ट
धनबाद : विनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय के तीनों गेट पर छात्र संगठन एनएसयूआई के सदस्यों द्वारा ताला लगा कर योग करने वाले सभी शिक्षक एवं पदाधिकारियों को बंधक बना कर किया प्रदर्शन।मामला यह ह़ै कि योग दिवस पर विश्वविद्यालय में पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत सभी शिक्षक एवं पदाधिकारी सुबह 9:00 बजे से योग करने पहुंचे थे, योग करने के दौरान एनएसयूआई के सदस्यों ने विश्वविद्यालय के तीनों गेटो पर ताले लगाकर गेट के ऊपर चढ़कर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन करने का मुख्य कारण सेमेस्टर वन एक के छात्रों को फेल किया जाना है। प्रदर्शन करने वाले छात्र स्नातक फर्स्ट सेमेस्टर के हैं। फर्स्ट सेमेस्टर के छात्रों का इस बार का जो रिजल्ट आया है ,वह काफी निराशाजनक है। जिसका विरोध स्नातक फर्स्ट सेमेस्टर छात्र कर रहे हैं।छात्रों का कहना है कि यूनिवर्सिटी प्रबंधक मनमानी पर उतर आई है । इसी के कारण ही फर्स्ट सेमेस्टर के 70% छात्रों को फेल कर दिया गया है । छात्रों को फेल कर देना विश्वविद्यालय प्रबंधक की पढ़ाई व्यवस्था को उजागर करती है। छात्र यदि फेल हुए हैं तो इसकी वजह कॉलेजों में पढ़ाई की व्यवस्था ठीक नहीं होना है। जिस कारण छात्र फेल हुए हैं। छात्रों के फेल होने का जिम्मेवार भी विश्वविद्यालय प्रबंधक ही है। छात्र विश्वविद्यालय प्रबंधक से बातचीत करने के लिए परिसर के अंदर जाना चाहते थे। लेकिन उन्हें गेट के बाहर ही रोक दिया गया। जिसके बाद सभी छात्र आक्रोशित हो गए। मामले की सूचना पुलिस को दी गई पुलिस मौके पर छात्रों को समझाने बुझाने में जुटी है।कुलपति डॉ सुखदेव भोई ने कहा कि जो रेगुलर स्टूडेंट्स है वह फेल नहीं हुए है जो क्लास अटेंड नहीं कर रहे हैं या पढ़ाई नहीं करते हैं वे फेल हुए हैं।